मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की करें व्यवस्था: डीएम

पूर्णिया। आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर के नगर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:26 PM (IST)
मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की करें व्यवस्था: डीएम
मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की करें व्यवस्था: डीएम

पूर्णिया। आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर के नगर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने की। बैठक में पुलिस अधिक्षक दयाशंकर, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम एवं जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों ने ईवीएम वितरण केंद्र, वज्रगृह, वाहन पार्किंग, ईवीएम कमीशनिग सहित सभी 16 बिन्दुओं के प्रगति रिपोर्ट से डीएम को अवगत कराया। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नामित अधिकारियों को चुनाव कार्य में लगे कर्मियों एवं मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी आरओ, एआरओ व प्रखंड स्तरीय कोषांग के नोडल पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को चुनाव पूर्व सभी स्तरों पर बेहतर तैयारी करने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए। बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने जिला पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को बताया कि केनगर के कुल-18 पंचायतों में से 17 पंचायतों में मतदाताओं की संख्या-1 लाख 42 हजार 285 है। इन मतदाताओं के लिए 257 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। केनगर थाना क्षेत्र में 48 भवनों में केवल एक मतदान केन्द्र बनाया गया है जबकि 28 भवन में दो मतदान केंद्र, 6 भवनों तीन मतदान केंद्र, तीन भवनों में चार मतदान केन्द्र तथा एक भवन में पांच मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। चम्पानगर ओपी क्षेत्र में 9 भवनों में एक एक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जबकि 8 भवन में दो केन्द्र, तीन भवनों में तीन मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मरंगा सहायक थाना क्षेत्र में 30 भवनों में एक एक मतदान केन्द्र, 12 भवनों में दो दो मतदान केन्द्र, तीन भवनों में छह-छह मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पूरे प्रखंड क्षेत्र में सात चलंत मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड 19 के टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। जिस मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां सारी व्यवस्था की जा रही है। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डीपीओ, एडीएम के अलावा बीपीआर ओ चंदन कुमार, सीओ अशोक कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी डा0 एससी झा, सीडीपीओ रजनी गुप्ता, बीईओ रेखा कुमारी एवं प्रखंड के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी