सातवें चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

पूर्णिया। पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड विकास पदाधिका

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:25 PM (IST)
सातवें चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
सातवें चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

पूर्णिया। पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी लोकेंद्र यादव ने बताया कि सातवें चरण में जलालगढ़ प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर को होगी। उन्होंने जानकारी दी कि 19 अक्टूबर को राजकीय अवकाश होने के कारण नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी। बताया कि नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए विभिन्न पदों के अभ्यर्थी 20 अक्टूबर से प्रखंड कार्यालय में बनाए गए विभिन्न पदों के काउंटर पर कतार बद्ध होकर अपने पर्चा को जमा कर सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक होगी। बताया कि मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति पद के लिए दो-दो काउंटर बनाए गए हैं। वहीं पंच के लिए तीन काउंटर तथा वार्ड सदस्य के के लिए पांच काउंटर बनाया गया है। बताया कि मुखिया, सरपंच और समिति पद के अभ्यर्थी के दो-दो काउंटर बनाए गए हैं। प्रखंड के कुल 10 पंचायत को दो भाग में बांटा गया है। जिसमें दोनों भाग में पांच-पांच काउंटर बनाए गए हैं। वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए कुल पांच काउंटर बनाए गए हैं। विभिन्न पदों के अभ्यर्थी अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते हैं। बताया कि सभी पदों के लिए कुल 14 काउंटर बनाए गए हैं। वहीं अभ्यर्थियों के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर के उत्तरी भाग में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। जिसमें कार्यपालक सहायक आवास सहायक व आईसीडीएस के कर्मियों को लगाया गया है। कोविड-19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए बेरिकेडिग की भी व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी नामांकन के लिए खुद और उसके प्रस्तावक ही परिसर में आ सकते हैं। नामांकन कार्य में लगाए गए कर्मियों को सोमवार को प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीपीआरओ मो जफर इकबाल तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनेश्वर प्रसाद सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी