सातवें चरण में पंचायत चुनाव के लिए कल से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

पूर्णिया। कसबा प्रखंड में सातवें चरण के तहत 15 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:22 PM (IST)
सातवें चरण में पंचायत चुनाव के लिए कल से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया
सातवें चरण में पंचायत चुनाव के लिए कल से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

पूर्णिया। कसबा प्रखंड में सातवें चरण के तहत 15 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। हालांकि 19 अक्टूबर को हजरत मोहम्मद साहब की जयंती है, जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा इसी दिन से नामांकन की तिथि मुकर्रर की गई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सहायक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती ने बताया कि नाम निर्देशन दाखिल करने की तिथि 19 से 25 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। कितु 19 अक्टूबर को सावर्जनिक अवकाश रहने के कारण 20 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी तथा 25 अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे प्रखंड में नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही जाएंगे। प्रखंड कार्यालय के बाहर दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। नामांकन के दौरान इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में कुल पांच काउंटर बनाए गए हैं। साथ ही अंचलाधिकारी मो फईमुद्दीन, बीसीओ ललन कुमार एवं संजय कुमार, एमओ सुनील कुमार वर्मा तथा सीडीपीओ मीरा कुमारी को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है।

पंचायत वार रहेगी हेल्प डेस्क की सुविधा-

----------------------------

विभिन्न पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु नामांकन के दौरान पंचायत वार हेल्प डेस्क की सुविधा मुहैया कराई गई है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने से पहले विभिन्न पदों के अभ्यर्थी बनाए गए हेल्प डेस्क पर सबसे पहले नामांकन हेतु दिए जाने वाले अपने प्रपत्रों की जांच कराएंगे, इसके बाद उपरोक्त काउंटर पर नामांकन फॉर्म जमा करेंगे।

chat bot
आपका साथी