सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

पूर्णिया। अनुमंडल के धरहरा पंचायत स्थित राधा नगर गांव के वार्ड नंबर 14 में आयोजित होने वाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:41 PM (IST)
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

पूर्णिया। अनुमंडल के धरहरा पंचायत स्थित राधा नगर गांव के वार्ड नंबर 14 में आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमछ्वागवत कथा को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा राधा नगर भगवती स्थान उत्तर भाग से होते हुए,लोवा चौक, विधायक टोला, भित्ता टोला सिकठिया अनिलेश्वर धाम मंदिर से जल भरकर हनुमान नगर राधानगर हाई स्कूल होते हुए यज्ञ स्थल तक निकाली गई । भागवत कथा का आयोजन 18 से 25 अक्टूबर तक होगा । इस अवसर पर कथा ज्ञान यज्ञ में चांदपुर मधेपुरा स्थित राधा कृष्ण आश्रम के कथा वाचक संत चन्द्रश्वरी दास जी महाराज द्वारा पुतना वध, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा माखन चोरी आदि की झांकी के साथ कथा वाचन किया जाएगा ।श्रीमछ्वागवत कथा के प्रथम दिन के कथा वाचन के दौरान कथावाचक ने कहा कि ,श्रीमछ्वागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि, संसार दुखों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है। सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एक मात्र मार्ग है। ज्ञात हो कि सोमवार से ही श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया। कथा के प्रारम्भ में कथा वाचक चंदेश्वरी दास महाराज भक्ति, ज्ञान, वैराग्य एवं गौकर्ण की कथा सुनाएंगे तथा राजा परीक्षित का जन्म एवं अभिशाप से मुक्ति के लिए सुगदेव मुनि द्वारा रचित कथा का रस पान कराएंगे। कथावाचक ने भक्त और भगवान की कथा में भक्त ध्रुव, भक्त प्रहलाद और नरसिंह भगवान की झांकी प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति मार्ग से जोड़ने का प्रयास किया । बावन भगवान की कथा में राम जन्म एवं श्रीकृष्ण नंदोत्सव की झांकी दिखाई गई।इस मौके पर श्रीमछ्वागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अध्यक्ष छोटेलाल दास बाबा ने कहा कि भागवत कथा में इस सात दिनों की भागवत कथा समाज को भक्ति का हर रस देता है।वहीं विशाल कुमार सिंह ने कहा कि भागवत कथा हर व्यक्ति तथा छात्र छात्राओं को भी सुनना चाहिए । भागवत कथा में हर श्लोक का खंड खंड करके बताया जाता है। इस मौके पर गोवर्धन यादव, राहुल कुमार, संजय साह, राजेश कुमार, भाजपा नेता रामविलास साह, शंभू यादव, वार्ड पार्षद अनिल यादव, गुलाबचंद साह कलश यात्रा में शामिल कलश यात्री, चुन्नी कुमारी, कुमारी सपना, दीया कुमारी, रूपा ,विनीता, निष्टु, राखी,सोनी,सोनम,आरती,मौसम,अनोखा,निक्की, आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी