ंपूर्णिया : लोड सेडिग के करण विद्युत आपूर्ति लो वोल्टेज की समस्या जल्द होगी दूर

धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को लोड सेडिग के कारण बार-बार बाधित हो रही विद्युत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज की समस्या से जल्द छुटकारा दिलाने हेतु धमदाहा एवं बनमनखी विद्युत अवर प्रमंडल द्वारा कई पावर सब स्टेशन एवं पावर ग्रिड के निर्माण का प्रस्ताव ऊर्जा विभाग को भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 11:03 PM (IST)
ंपूर्णिया : लोड सेडिग के करण विद्युत आपूर्ति लो वोल्टेज की समस्या जल्द होगी दूर
ंपूर्णिया : लोड सेडिग के करण विद्युत आपूर्ति लो वोल्टेज की समस्या जल्द होगी दूर

पूर्णिया। धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को लोड सेडिग के कारण बार-बार बाधित हो रही विद्युत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज की समस्या से जल्द छुटकारा दिलाने हेतु धमदाहा एवं बनमनखी विद्युत अवर प्रमंडल द्वारा कई पावर सब स्टेशन एवं पावर ग्रिड के निर्माण का प्रस्ताव ऊर्जा विभाग को भेजा गया है। यह बताना मुनासिब होगा कि वर्तमान समय में धमदाहा प्रखंड के चिकनी में स्थित पावर ग्रिड से ही धमदाहा भवानीपुर एवं रुपौली में स्थित सभी पावर सबस्टेशन को 33000 की सप्लाई आपूर्ति की जाती है। वही मीरगंज एवं नीरपुर सरसी एव मोगलिया पुरंदाहा में स्थित सब स्टेशन से धमदाहा के 26 पंचायतों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। जिस कारण चिकनी में स्थित ग्रिड स्टेशन समेत इन सभी पावर स्टेशन पर अत्याधिक लोड रहता है। वहीं 33 हजार की सप्लाई का रनिग ज्यादा रहने से अक्सर फाल्ट लो वोल्टेज एवं लोडसेडिग की समस्या अक्सर मुंह बाए खड़ी रहती है एवं उपभोक्ता परेशान रहते हैं। इसी से निजात दिलाने हेतु जहां धमदाहा विद्युत अवर प्रमंडल द्वारा धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय स्थित चंडी स्थान के समीप एवम कुंवारी गांव में पावर सब स्टेशन का निर्माण वहीं भवानीपुर के माधव नगर एवं रुपौली के मोहनपुर एवं टीकापट्टी में पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। जबकि भवानीपुर या रुपौली में से किसी एक स्थान पर पावर ग्रिड का निर्माण कार्य भी होगा ताकि चिकनी पावर ग्रिड पर लोड कम हो सके और धमदाहा के साथ साथ रुपौली एवं भवानीपुर प्रखंड के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके। वहीं दूसरी तरफ बनमनखी विद्युत अवर प्रमंडल के बीकोठी प्रखंड के 19 पंचायतों में विद्युत आपूर्ति की जिम्मेवारी औराही एवं हरिराही में स्थित मात्र 2 सब स्टेशन पर है जिस कारण बी कोठी प्रखंड के उपभोक्ता लोड शेडिग के कारण लगातार बाधित हो रही विद्युत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज की समस्या से परेशान रहते हैं। लेकिन अब बनमनखी विद्युत अवर प्रमंडल अंतर्गत बरहरा कोठी के बरूनेश्वर में भी पावर सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। पावर ग्रिड एवम सब स्टेशनों के बन जाने के बाद धमदाहा अनुमंडल के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगा। ऊर्जा विभाग के सूत्रों की मानें तो इन सभी प्रस्ताव पर विभाग के द्वारा करवाई भी शुरू कर दी गई है एवं ऊर्जा विभाग से हरी झंडी मिलते हीं पावर ग्रिड एवं सब स्टेशन के लिए जमीन को भी चिन्हित कर उसके अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी