बनमनखी में चुनाव तैयारी का डीएम ने लिया जायजा, दो दिनों में खामियां दूर करने का दिया निर्देश

पूर्णिया। जिले में दूसरे चरण में बनमनखी से शुरू हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी को अं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:01 PM (IST)
बनमनखी में चुनाव तैयारी का डीएम ने लिया जायजा,  दो दिनों में खामियां दूर करने का दिया निर्देश
बनमनखी में चुनाव तैयारी का डीएम ने लिया जायजा, दो दिनों में खामियां दूर करने का दिया निर्देश

पूर्णिया। जिले में दूसरे चरण में बनमनखी से शुरू हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बनमनखी में 29 सितंबर को मतदान होना है। मतदान की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी राहुल कुमार शुक्रवार को मुख्यालय पहुंचे तथा सुमरित उच्च विद्यालय के प्रशाल में अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। उनके साथ एसपी दयाशंकर भी थी। इस दौरान डीएम ने वहां की चुनावी व्यवस्था में कई खामियां पाई तथा नाराजगी जाहिर की। डीएम राहुल कुमार ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए दो दिनों के अंदर कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि बनमनखी प्रखंड के 24 पंचायतों में 361 मतदान केंद्रों पर 97067 पुरूष मतदाता एवं 91251 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम ने समीक्ष के दौरान एक ही भवन में बनाए गए पांच बूथों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी मांगी। परंतु किसी भी उपस्थित अधिकारी ने माकूल जबाब नहीं दिया। बताया गया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 में 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दिया है। इसलिए वहां दो ईवीएम लगाए जाएंगे। बैठक के दौरान डीएम राहुल कुमार ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर बनाए गए वैसे बूथ जहां शौचालय नहीं हैं वहां नगर परिषद के चलंत शौचालय भेजने की व्यवस्था करें तथा अन्य वैसे बूथ जहां शौचालय नहीं हैं वहां पीएचईडी द्वारा स्थायी शौचालय बनाया जाए। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 24 पंचायतों में 32 सेक्टर, 24 सुपर सेक्टर के अलावे जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। उनके साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल रहेंगे। बैठक के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बूथों का भौतिक सत्यापन करने तथा कमियों को दो दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान डीडीसी मनोज कुमार, अपर समाहर्ता डी प्रौज्जवल, अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद , नगर कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्र राज प्रकाश, सीओ अर्जुन कुमार विश्वास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी