पूर्णिया : भारत बंद को सफल बनाने के लिए माले कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया । इसकी अध्यक्षता कामरेड अविनाश पासवान ने किया तथा मंच संचालन कामरेड चतुरी पासवान ने किया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:40 PM (IST)
पूर्णिया : भारत बंद को सफल बनाने के लिए माले कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
पूर्णिया : भारत बंद को सफल बनाने के लिए माले कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

पूर्णिया। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया । इसकी अध्यक्षता कामरेड अविनाश पासवान ने किया तथा मंच संचालन कामरेड चतुरी पासवान ने किया । बैठक में शामिल पार्टी के जिला सचिव कामरेड विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार कारपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है । देश के सभी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है । खेती को भी कंपनी राज को सौंपने के लिए तीन काला कानून ला दी है । किसान आंदोलनरत हैं परंतु सरकार तानाशाह बनी हुई है । किसान महासभा के सचिव कामरेड अविनाश पासवान ने किसानों के विरूद्ध बने तीनों काला कानून वापस लेने, संस्थाओं का निजीकरण बंद करने तथा मंहगाई पर 27 सितंबर को राष्ट्रव्यापी भारत बंद को लेकर कहा कि इसके तहत पूर्णिया एवं रूपौली को भारत बंद कराया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ बिहार, हमारा अधिकार आंदोलन के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सभी सुविधा की व्यवस्था किया जाए । कामरेड सुलेखा देवी ने कहा कि व्यापक रूप में गरीबों को राशन कार्ड नहीं बना है, पैसे एवं पैरवी पर राशनकार्ड बनाया जा रहा है । रसोई गैस की कीमत में फिर से भारी बढ़ोतरी हुई है, गृहणी परेशान हैं । सभी वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होती चली जा रही है । उन्होंने मांग की कि सरकार मंहगाई पर लगाम लगाए, ताकि गरीब जी सकें । मौके पर कामरेड सृजन कुमार, कामरेड वीणा देवी, कामरेड गजेंद्र सिंह, कामरेड भगवान शर्मा, कामरेड अनूपलाल बेसरा, कामरेड डीएन राय, कामरेड गोपाल राम सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी