पूर्णिया : जीविका स्वाभिमान परियोजना की गतिविधियों की यूनिसेफ की टीम ने की जांच

यूनिसेफ राज्यस्तरीय टीम ने जीविका स्वाभिमान परियोजना की गतिविधियों की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:52 PM (IST)
पूर्णिया : जीविका स्वाभिमान परियोजना की गतिविधियों की यूनिसेफ की टीम ने की जांच
पूर्णिया : जीविका स्वाभिमान परियोजना की गतिविधियों की यूनिसेफ की टीम ने की जांच

पूर्णिया। यूनिसेफ राज्यस्तरीय टीम ने जीविका स्वाभिमान परियोजना की गतिविधियों की जांच की। यूनिसेफ टीम से राज्य प्रोग्राम मैनेजर एस एन पांडेय, राज्य पोषण सलाहकार रवि नारायण, संदीप घोष, प्रकाश सिंह, जिला से अजय कुमार मिश्रा, देवाशीष घोष एवं प्रखंड से एमआइएस कंसलटेंट कुन्दन राय के द्वारा जांच की गई । निरीक्षण में प्रकाश जीविका महिला ग्राम संगठन की किशोरी सहभागिता शिक्षण पीएलए बैठक में किशोरियों से स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता एवं शिक्षा संबंधित विषय पर चर्चा की गई । साथ ही किशोरियों ने प्रशिक्षण संबंधी सिलाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण आदि को लेकर सीखने की बात बताई गई। राज्य कार्यक्रम द्वारा किशोरियों को कई सारी योजनाओं से अवगत कराया गया।और बताया गया शिक्षा के साथ जागरूकता ,अधिकार को जानने की जरूरत है तभी हम सेवाओं का लाभ के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। विजिट में प्रकाश जीविका महिला ग्राम संगठन अंतर्गत एकीकृत सूक्ष्म नियोजन आईएमपी समीक्षा बैठक में ग्राम संगठन का नजरि नक्शा तैयार किया गया एवं समस्या चार्ट एवं कार्ड के माध्यम से पूर्व के समस्या पर चर्चा हुई । जिन समस्याओं का निदान हो गया गया उसे सर्वसम्मति से हटाकर नई समस्याओं का चुनाव करते हुए ग्राम संगठन द्वारा कार्य एवं योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया। निरीक्षण में पोषण माह सह स्तनपान पोषण एवं खाद्य विविधता बैठक की गई। जिसमें पोषण सखी द्वारा मडुवा, मूंग, तिल, तीसी, मक्का, मूंगफली,शक्कर आदि से बनी पोस्टिक लड्डू, एवं मक्के की जलेबी की विशेषता एवं बनाने की विधि सिखाई गई। गतिविधियों को सफल बनाने में स्वाभिमान कैडर अर्जुन, वीरेन्द्र, सुभम सौरभ, मिथलेश,ज्योतिष, दिलीप,लंबोदर,सुनीता देवी, सीमा देवी, मनोरंजन देवी, कविता देवी,रानी देवी ,पंछी देवी आदि की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी