पूर्णिया : जीएलएम कालेज बनमनखी में खुला नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी का अध्ययन केंद्र

अनुमंडल अन्तर्गत गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. डा. अनंत प्रसाद गुप्ता के प्रयास से नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर खोला गया है ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:16 AM (IST)
पूर्णिया : जीएलएम कालेज बनमनखी में खुला नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी का अध्ययन केंद्र
पूर्णिया : जीएलएम कालेज बनमनखी में खुला नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी का अध्ययन केंद्र

पूर्णिया। अनुमंडल अन्तर्गत गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. डा. अनंत प्रसाद गुप्ता के प्रयास से नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर खोला गया है । प्रधानाचार्य प्रो. गुप्ता ने बताया कि सत्र 2021 - 22 से इस कालेज को अध्ययन केंद्र की मंजूरी प्रदान कराने के प्रस्ताव विचार के लिए भेजा था। नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति एवं वर्तमान कुलसचिव डा. घनश्याम राय ने यह प्रस्ताव भेजा था। प्रधानाचार्य प्रो. गुप्ता ने बताया कि छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित न हो, इस कारण उन्होंने यहां एनओयू के स्टडी सेंटर स्थापित करने हेतु पहल की है। इस सेंटर पर आईए, आई एस सी, आई काम, बी ए, बी एस सी, बी काम आनर्स, एम ए, एम एस सी, एम काम पर नामांकन के लिए काफी सीटें उपलब्ध हैं। साथ ही लाइब्रेरी साइंस, कम्प्यूटर प्रोग्राम, पत्रकारिता, डिजास्टर मैनेजमेंट एजुकेशन, सार्टिफिकेट कोर्स आदि में भी काफी सीटें उपलब्ध हैं। इस इलाके के छात्र किसी भी संकाय में नामांकन से वंचित न हो, यही इस स्टडी सेंटर का मुख्य उद्देश्य है। प्रधानाचार्य प्रो. गुप्ता ने बताया कि कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को डिग्री के साथ साथ सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करने की भी सुविधाएं उपलब्ध होगी। एनओयू में अध्ययन के लिए छात्राओं को छात्र की अपेक्षा 25 प्रतिशत शुल्क कम देना होगा। कुलसचिव डा. घनश्याम राय ने बताया कि अगर नामांकन में छात्रों की उपस्थिति बेहतर रही तो यहां परीक्षा सेंटर बनाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने जीएलएम कालेज में बनाए गए स्टडी सेंटर को हर संभव सुविधाएं देने की बात कही। वही प्रधानाचार्य प्रो. डा. अनंत प्रसाद गुप्ता ने स्टडी सेंटर हेतु तत्काल हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने की भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं कुलसचिव के प्रति आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी