रजीगंज में गणेश महोत्सव का आयोजन, लोगों में उत्साह

गणपति बप्पा मोरया मंगलमूर्ति मोरया. के उद्घोष के साथ ही प्रखंड के रजीगंज दुर्गा मंदिर के परिसर में आयोजित पांच दिवसीय गणपति महोत्सव का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को गांव के बुजुर्गों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 10:13 PM (IST)
रजीगंज में गणेश महोत्सव का आयोजन, लोगों में उत्साह
रजीगंज में गणेश महोत्सव का आयोजन, लोगों में उत्साह

पूर्णिया। गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया. के उद्घोष के साथ ही प्रखंड के रजीगंज दुर्गा मंदिर के परिसर में आयोजित पांच दिवसीय गणपति महोत्सव का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को गांव के बुजुर्गों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन से पूर्व सैंकड़ों महिला एवं युवतियों ने सुबह सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से सिर पर कलश रखकर गांव का भ्रमण किया। उसके बाद गणेश जी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार साह ने बताया कि इस बार गांव के युवाओं की भक्ति श्रद्धा और उत्साह के कारण पहली बार गांव में गणपति बप्पा विराजमान हुए हैं और यह महोत्सव 5 दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस साल कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत भी पूजा पंडाल में मास्क व सैनिटाइजर की सारी सुविधाएं दी गई है ताकि पूजा में पहुंचने वाले श्रद्धालु स्वस्थ और स्वच्छ रहें। वही पूजा कमेटी के सचिव गौरव कुमार ने बताया कि हम लोगों के लिए काफी गर्व की बात है की रजीगंज में पहली बार गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है और ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर इसमें सहयोग किया है। आशा है कि हर वर्ष गणेश महोत्सव का आयोजन होता रहे और ख्याति प्राप्त करें। इस मौके पर पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, सचिव गौरव कुमार, उपसचिव अभिषेक कुमार ल्ल्टू, राहुल कुमार मोनू, पवन कुमार मंडल , रमन कुमार , सुमित कुमार सागर, अमन, विशाल कुमार, कुमार, सुमित कुमार, अशिष कुमार, सुरज कुमार, प्रेम, सुमित छोटू, शुभम, सोम, अंकित, रौनक, रितिक, आदर्श व सभी सरस्वती पुस्तकालय के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी