पटना से आए निरीक्षीदल ने पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण

धूसर टीकापट्टी पंचायत के टीकापट्टी गांव में बनने वाले पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण पटना से आए निरीक्षीदल ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:58 PM (IST)
पटना से आए निरीक्षीदल ने पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण
पटना से आए निरीक्षीदल ने पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण

पूर्णिया। धूसर टीकापट्टी पंचायत के टीकापट्टी गांव में बनने वाले पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण पटना से आए निरीक्षीदल ने किया। इसकी अगुवाई राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, विभाग के परामर्शी, सामाजिक विकास विशेशज्ञ अजय कुमार कर रहे थे । मौके पर अजय कुमार ने पंचायत सरकार भवन के हर कोने का का निरीक्षण किया तथा स्थानीय जेई को जगह-जगह पर कमी को पूरा करवाने का निर्देश दिया । इसमें उनकी मुख्य बातें थीं कि यह भवन भुकंपरोधी बनाए जाने हैं तथा भवन दो पार्टों में बन रहा है । इस चीज को वे काफी गंभीरता से देख रहे थे । इसके अलावा उनके द्वारा अंदर बन रहे शौचालय को भी देखा गया तथा निर्देश दिया गया कि इस शौचालय को निशक्तों की स्थिति को देखते हुए नक्सा के अनुसार बनाया जाय, ताकि उन्हें कोई कठिनाई नहीं हो । औचक निरीक्षण में कहीं से कोई अनियमितता नहीं दिखी है, स्टीमेट के अनुसार ही कार्य किए जा रहे हैं । जिस प्रकार तेजी से कार्य प्रगति पर है, मार्च तक इस भवन का उद्घाटन हो जाना चाहिए । मौके पर मुखिया शांति देवी ने गुहार लगायी कि तीन माह तक पैसे के अभाव में काम बंद हो जाने के कारण इधर सभी भवन-सामग्रियों के मंहगा हो जाने से काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । ट्रक हड़ताल के कारण सामग्रियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं, इसलिए स्टीमेट को रिवाईज किया जाए । मौके पर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने मुखिया को आश्वासन दिया कि वह एक आवेदन इस संबंध में आगे बढाएं, संभव होगा तो रिभाईज किया जाएगा । मौके पर एक्सक्यूटिव इंजिनीयर रमेश साह, बीडीओ परशुराम सिंह, मुखिया शांति देवी, जेई सुभाष कुमार गुप्ता, रामस्वरूप यादव, कालेश्वर मंडल, मुकेश कुमार, असीम कुमार, छविल कुमार, गंगा मंडल, महानंद जायसवाल, मनमोहन गुप्ता सहित अनेक पंचायत के व्यक्ति उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी