ओडीएफ समाज बनाने में सीमांचल में किशनगंज ने मारी बाजी

पूर्णिया। खुले में शौच मुक्त व स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। सरकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 10:05 PM (IST)
ओडीएफ समाज बनाने में सीमांचल में किशनगंज ने मारी बाजी
ओडीएफ समाज बनाने में सीमांचल में किशनगंज ने मारी बाजी

पूर्णिया। खुले में शौच मुक्त व स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। सरकार के निर्देशानुसार योजना का क्रियान्वयन करने में सीमांचल में किशनगंज जिला ने बाजी मारी है। ग्रामीण क्षेत्र में शत प्रतिशत वार्ड और शहरी क्षेत्र में पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने के लक्ष्य के करीब है। वहीं पूर्णिया जिला चारों जिला में सबसे कम पंचायत एवं वार्डो को ओडीएफ घोषित कर चौथे पायदान पर है। वहीं अररिया दूसरे और कटिहार तीसरे स्थान पर है। शौचालय निर्माण कराकर समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से शौचालय निर्माण कार्य को जोड़कर निर्माण कार्य को रफ्तार देने की कवायद शुरू हुई थी लेकिन जिला स्तर पर प्रशासनिक अमला की शिथिलता के कारण यह कार्य तमाम प्रयास के बावजूद पूर्ण नहीं हो पा रहा है।

शौचालय निर्माण कर ओडीएफ घोषित करने के आंकड़े पर गौर करें तो शहरी क्षेत्र की स्थिति ठीक-ठाक है और ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति खराब है। किशनगंज जिला के शहरी क्षेत्र में 92 फीसद वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र में 100 फीसद पंचायत ओडीएफ हुआ है। अररिया जिला के शहरी क्षेत्र में 100 फीसद वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र में 12 फीसद पंचायत ओडीएफ हुआ है। कटिहार जिला के शहरी क्षेत्र में 77.9 फीसद वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र का 12 फीसद पंचायत ओडीएफ हुआ है। वहीं पूर्णिया जिला के शहरी क्षेत्र में 45 फीसद और ग्रामीण क्षेत्र के 29 फीसद पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया है।

जिले में लक्ष्य और प्राप्त उपलब्धि:::

(शहरी क्षेत्र)

जिला वार्ड ओडीएफ

पूर्णिया 80 36

किशनगंज 64 59

अररिया 73 73

कटिहार 77 60

(ग्रामीण क्षेत्र)

पूर्णिया 243 71

किशनगंज 126 126

कटिहार 235 231

अररिया 217 26

chat bot
आपका साथी