पीजी की परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी में थे प्रश्नपत्र

पूर्णिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सभी विषयों के प्रश्नप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:07 PM (IST)
पीजी की परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी में थे प्रश्नपत्र
पीजी की परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी में थे प्रश्नपत्र

पूर्णिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सभी विषयों के प्रश्नपत्र सिर्फ अंग्रेजी भाषा में थे। जिसके कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षार्थियों की नाराजगी एवं समस्याओं को देखते हुए केंद्र पर विभिन्न सेट के प्रश्न पत्रों को बारी-बारी से हिन्दी में अनुवाद कर छात्र-छात्राओं को बताया गया।

परीक्षार्थी शुभम कुमार ने कहा कि अधिकाश छात्रों की लिपि देवनागरी है। फिर भी सभी के लिए अंग्रेजी में प्रश्नपत्र छपवाया गया। प्रश्नपत्र हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होनी चाहिए। जिससे छात्रों को प्रश्न को समझने मे कठिनाई नहीं हो। अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक रवि गुप्ता ने कहा कि पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सिर्फ अंग्रेजी भाषा में प्रश्नपत्र आना परीक्षार्थियों के लिए कठिनाई पैदा कर रहा है। अभाविप विश्वविद्यालय प्रशासन से यह माग करती है कि अविलंब इस विषय पर विचार करते हुए प्रश्नपत्र को हिंदी में भी प्रकाशित करे। ताकि परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र समझने में कठिनाई नहीं हो।

chat bot
आपका साथी