सड़क मरम्मत की माग

पूर्णिया। सुभाष चन्द्र बोस चौक से ब्राह्माण टोला होते हुए को ऑपरेटिव बाजार तक बनी सड़क जर्जर र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:03 PM (IST)
सड़क मरम्मत की माग
सड़क मरम्मत की माग

पूर्णिया। सुभाष चन्द्र बोस चौक से ब्राह्माण टोला होते हुए को ऑपरेटिव बाजार तक बनी सड़क जर्जर रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण चन्द्रदेव झा उर्फ लेखू झा, केशवकात झा, सदानंद सुमन, पप्पू ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, उमेश सिंह आदि ने बताया कि लगभग पाच साल पहले मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से इस सड़क का निर्माण हुआ था। संवेदक के द्वारा कभी भी सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई। सड़क पर गढ्डे बन जाने से दुर्घटना होती रहती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क मरम्मत की मांग की है।

-----------

जर्जर सड़क से हो रही लोगों को परेशानी

संस, श्रीनगर (पूर्णिया) : जगैली पंचायत के वार्ड नंबर तीन होकर जाने वाली सड़क जर्जर रहने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण मु. निजाम, मु. शमीम, मु. अशफाक, मनोज यादव, मु. शाहनबाज, मु. युनूस आलम, लक्ष्मण राम, चुन्नू भगत आदि ने बताया कि वर्षो से यह सड़क जर्जर है। इस होकर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। सड़क जर्जर रहने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनवाने को लेकर कई बार स्थानीय विधायक व सासद से भी गुहार लगा चुके हैं। फिर भी सड़क निर्माण की दिशा में कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल पाया है। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क निर्माण करवाने की माग की है।

chat bot
आपका साथी