समय से पासपोर्ट निष्पादित करने में पूर्णिया पुलिस सूबे में अव्वल

पूर्णिया। पासपोर्ट बनाने वालों को पूर्णिया पुलिस की ओर से बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है। समय से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:40 PM (IST)
समय से पासपोर्ट निष्पादित करने
में पूर्णिया पुलिस सूबे में अव्वल
समय से पासपोर्ट निष्पादित करने में पूर्णिया पुलिस सूबे में अव्वल

पूर्णिया। पासपोर्ट बनाने वालों को पूर्णिया पुलिस की ओर से बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है। समय से आवेदन का सत्यापन कर पुलिस निष्पादित कर रही है। इस बेहतर सेवा के लिए पूर्णिया पुलिस को सूबे में अव्वल दर्जा मिला है। एक ओर जहां आवेदक को पासपोर्ट बनाने की तेजी रहती है। वहीं पुलिस द्वारा समय से सत्यापन कर आवेदन का निष्पादन करने से जिले में पासपोर्ट बनाने की गति तेज हो गई है। पूर्णिया पुलिस के नाम से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्णिया पुलिस समय से पासपोर्ट निष्पादित कर आवेदक के साथ अच्छा व्यवहार भी कर रही है बल्कि पुलिस पदाधिकारी आवेदक के घर जाकर पासपोर्ट दस्तावेज का सत्यापन कर त्वरित रिपोर्ट भेजते हैं। इतना ही नहीं, पुलिस कार्यालय के पासपोर्ट विंग में नियुक्त कर्मी आवेदक को फोन कर आवेदन सत्यापन में परेशानी संबंधित फीडबैक भी लेते हैं। एसपी द्वारा किसी तरह की परेशानी पर फोन नंबर जारी किया गया है ताकि फोन कर आवेदक अपनी शिकायत दर्ज करा सके। पासपोर्ट आवेदन सत्यापन के लिए एसपी का आदेश रंग लाने लगा है।

पुलिस द्वारा पासपोर्ट आवेदन के निष्पादन के लिए 21 दिनों की समय सीमा निर्धारित है। लेकिन यहां औसतन चार दिनों में आवेदन को निष्पादित किया जाता है। बताया जाता है कि पहले औसतन सात से दस दिनों में यह निष्पादन किया जाता था। जानकारी के अनुसार प्रतिमाह 550-600 आवेदन का सत्यापन कर निष्पादन किया जाता है। हाल के दिनों आइएसओ प्रमाणित सर्टिफाइड का प्रमाण पत्र मिला है। इसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली में लगातार बदलाव आ रहा है और जनता को बेहतर सुविधा मिल रही है।

chat bot
आपका साथी