चार माह बीत गए नहीं हुआ सात निश्चय नल-जल योजना चालू

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुट्टी हसैली पंचायत के विभिन्न वार्डो में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:25 PM (IST)
चार माह बीत गए नहीं हुआ सात निश्चय नल-जल योजना चालू
चार माह बीत गए नहीं हुआ सात निश्चय नल-जल योजना चालू

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुट्टी हसैली पंचायत के विभिन्न वार्डो में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से नल-जल योजना का कार्य किया गया है। चार माह बीत जाने के बावजूद भी पंचायत में वार्ड के लोगों को नल का जल नहीं मिल सका है। पंचायत के चिलमारी, मंडल टोला, देवीनगर मोचराहा सहित अन्य गांव में अब तक शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। पंचायत के ग्रामीण प्रमोद महतो, भगन हेम्ब्रम, वार्ड सदस्य शंकर, जोसेफ, मो. शरीफ, नीरज कुमार आदि सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि विकास के नाम पर उनके साथ सरकारी मिशनरी एवं ठेकेदारों ने छलने का काम किया है। टोला में पानी टंकी बनकर तैयार है। पाइप भी बिछा दिया गया है। बावजूद एक बूंद पानी नसीब नहीं होना योजना में भ्रष्टाचार का प्रमाण है। अब भी पहले की तरह टोला के लोग इधर उधर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को विवश हैं। इस समस्या से न तो जनप्रतिनिधि व संवेदक को कोई मतलब है। ईस बाबत मुखिया रेखा देवी ने बताई कि बार-बार संवेदक को बोला गया है। पाईप व टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। इसको लेकर विभागीय अधिकारी को लिखेंगे।

chat bot
आपका साथी