हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

बिहार एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में जिले के सभी एलटी सेवा नियमितीकरण को लेकर हड़ताल पर हैं। लगातार दूसरे दिन गुरूवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित संघ कार्यालय के सामने सभी एलटी धरना पर बैठे रहे। प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत (एलटी) कर्मियों को नयी बहाली प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है। नयी बहाली प्रक्रिया में पूर्व में काम कर रहे प्रयोगशाला सहायकों को वंचित रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:13 AM (IST)
हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

पूर्णिया। बिहार एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में जिले के सभी एलटी सेवा नियमितीकरण को लेकर हड़ताल पर हैं। लगातार दूसरे दिन गुरूवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित संघ कार्यालय के सामने सभी एलटी धरना पर बैठे रहे। प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत (एलटी) कर्मियों को नयी बहाली प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है। नयी बहाली प्रक्रिया में पूर्व में काम कर रहे प्रयोगशाला सहायकों को वंचित रखा गया है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में एलटी 10 से 15 वर्षों से संविदा पर कार्यरत हैं। सभी कर्मी को स्वास्थ्य विभाग ने नियमतिकरण तो उन सभी पूर्व से कार्यरत एलटी का नाम लिस्ट से गायब है। कर्मियों का कहना है कि कोविड जांच में बड़ी संख्या में एलटी लगे हुए हैं। कई बीमार भी हुए और मौत भी हुई है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग मेघा सूची प्रकाशित हुई है वह त्रुटिपूर्ण है। उसमें पुराने कार्यरत एलटी नाम गायब है। संघ ने शुद्धिकरण करने और पुन: प्रकाशन की मांग की है। कर्मियों का कहना है कि जबतक उनकी मांग को नहीं माना जाएगा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में सभी लैब टेक्निसियन शामिल हुए हैं। एचआईवी, आरएनटीसीपी और जनरल सभी विभाग के एलटी हड़ताल पर हैं। कर्मियों का कहना है कि सभी महामारी में एक जुट होकर लड़ने को तैयार हैं लेकिन उन सभी के साथ अन्याय किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी