बिजली की आंख मिचौनी और लो वोल्टेज से उपभोक्ता हुए परेशान

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या से लोग पस्त हैं। विभाग के अधिकारी कभी ट्रांसमिशन लाइन में खराबी तो कभी अन्य तकनीकी कारण बता अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। वोल्टेज की हालात यह है कि पानी के लिए मोटर का चलना भी मुश्किल होता है और पंखे सिर्फ हिलते नजर आते है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 05:51 PM (IST)
बिजली की आंख मिचौनी और लो 
वोल्टेज से उपभोक्ता हुए परेशान
बिजली की आंख मिचौनी और लो वोल्टेज से उपभोक्ता हुए परेशान

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या से लोग पस्त हैं। विभाग के अधिकारी कभी ट्रांसमिशन लाइन में खराबी तो कभी अन्य तकनीकी कारण बता अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। वोल्टेज की हालात यह है कि पानी के लिए मोटर का चलना भी मुश्किल होता है और पंखे सिर्फ हिलते नजर आते है। इधर उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की इस स्थिति से लोगों की परेशानी चरम पर है। विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ना यहां सामान्य बात हो चुकी है। इस कारण घंटों आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। हल्की आंधी पानी में तो तीन से चार दिन तक आपूर्ति बाधित हो जाती है। लोगों का कहना है कि विभाग बिल बसूली को लेकर जितनी सजग रहती है, उसका दशांश भी आपूर्ति को लेकर सक्रियता नहीं रहती है। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार इस स्थिति के चलते अब लोगों में रोष बढ़ने लगा है। कई जगह उपभोक्ता की लगातार बढ़ती संख्या से ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने से भी लो बोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है।

chat bot
आपका साथी