पूर्णिया कॉलेज और महिला कॉलेज में बनेगा वज्रगृह और मतगणना कक्ष

पूर्णिया। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 11:25 PM (IST)
पूर्णिया कॉलेज और महिला कॉलेज में बनेगा वज्रगृह और मतगणना कक्ष
पूर्णिया कॉलेज और महिला कॉलेज में बनेगा वज्रगृह और मतगणना कक्ष

पूर्णिया। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिग को मद्देनजर रखते हुए सभी तैयारियां कर रही है। इसीके तहत पूर्णिया कॉलेज के अलावा पूर्णिया महिला कॉलेज में मतगणना केंद्र और वज्र गृह का निर्माण करवाया जाएगा। मतगणना केंद्र और वज्र गृह निर्माण के लिए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भवनों का अधिग्रहण कर लिया है। भवन अधिग्रहण के बाद मतगणना कक्ष के साथ -साथ वज्रगृह निर्माण के लिए भवन प्रमंडल पूर्णिया के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2015 विधानसभा चुनाव में पूर्णिया कॉलेज में ही जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए वज्रगृह एवं मतगणना कक्ष बनाया गया था। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण निर्वाचन आयोग के द्वारा सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करते हुए मतदान के साथ मतगणना कार्य की तैयारी का निर्देश जारी किया गया है। निर्वाचान आयोग के निर्देश पर जिले में एक हजार से ज्यादा नए मतदान केंद्र का गठन किया गया है। मतदान केंद्रों के बढ़ जाने के कारण जिला निर्वाचान पदाधिकारी के निर्देश पर मतगणना केंद्र और वज्र गृह निर्माण के लिए पूर्णिया कॉलेज के साथ-साथ महिला कॉलेज के भवन का भी अधिग्रहण किया गया है। पूर्णिया कॉलेज में चार और महिला कॉलेज में तीन विधानसभा क्षेत्र के मतगणना का कार्य होगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि किस विधानसभा के मतों की गिनती कहां होगी।

chat bot
आपका साथी