अस्पताल में मृत पत्नी के पास तीन बच्चों को छोड़ पिता फरार

मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज में गुरुवार को महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। लालगंज में हुई घटना बाद उसे इलाज के लिए पति ने अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 08:31 PM (IST)
अस्पताल में मृत पत्नी के पास तीन बच्चों को छोड़ पिता फरार
अस्पताल में मृत पत्नी के पास तीन बच्चों को छोड़ पिता फरार

पूर्णिया। मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज में गुरुवार को महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। लालगंज में हुई घटना बाद उसे इलाज के लिए पति ने अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना हत्या है या आत्महत्या यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करने की खबर सुनने के बाद पति गौतम शर्मा अस्पताल से मृत पत्नी के पास तीन बच्चे को छोड़कर फरार हो गया। मृत महिला का नाम कंचन देवी है। घटना बाद तीनों बच्चा अपनी मृत मां के शव के पास बैठकर दिनभर खेलता रहा लेकिन उसके पिता लौटकर नहीं आए। छोटे-छोटे तीन बच्चे को देखकर हर किसी को बच्चे के प्रति माया आ रहा था। उसे यह पता था कि उसके सिर से मां का साया उठ गया लेकिन अपनी बचपना में मशगूल थे। सूचना पर पहुंची केहाट थाना पुलिस ने काफी देर इंतजार बाद किसी परिजन के नहीं आने के बाद मृत महिला के छोटे-छोटे दो बेटी और एक बेटा को चाइल्ड लाइन को बुलाकर सौंप दिया। मृत महिला के गले में गला दबाने का निशान था।सदर अस्पताल में मौजूद मृतक महिला की दो बेटी आंचल, ज्योति एवं बेटा देव ब्रेड खा रहे थे और पानी पी रहे थे। बड़ी बेटी आंचल ने बताया की सुबह नौ बजे उसकी मां लंच बनाकर उसे दिया और पिता स्कूल पहुंचाए। छोटी बच्ची ने बताया कि खाना बनाने और कपड़ा साफ करने को लेकर पिता से थोड़ा अनबन हुआ लेकिन सब कुछ ठीक था। बताई कि अचानक 11:00 बजे पिता नेवालाल चौक स्थित स्कूल आए और कहा जल्दी चलो। वे लोग घर पहुंचे फिर उसकी मां को ऑटो में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। मासूम बच्ची ने बताया कि उसका ननिहाल नवगछिया खरीक है। बच्ची के बताए पते पर पुलिस उस गांव के सरपंच से फोन पर संपर्क किया। इसके बाद शाम में मृत महिला के परिजन पहुंचे और शव पोस्टमार्टम कराकर ले गए। घटना बाद पुलिस लालगंज स्थित उसके घर पहुंची लेकिन घर में कोई नहीं मिला। मामले में केहाट थाना पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या के बारे में स्पष्ट हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी