बाढ़ से पीड़ित परिवारों के बीच बांटी गयी राहत सामग्री

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालय आपदा भवन प्रांगण में बाढ़ पीड़ित एवं नदी कटान से पीड़ित परिवारों के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:24 PM (IST)
बाढ़ से पीड़ित परिवारों के बीच बांटी गयी राहत सामग्री
बाढ़ से पीड़ित परिवारों के बीच बांटी गयी राहत सामग्री

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालय आपदा भवन प्रांगण में बाढ़ पीड़ित एवं नदी कटान से पीड़ित परिवारों के बीच पॉलिथीन वितरण किया गया। जिससे खुले आसमान में रहने वाले पीड़ितों के बीच सर ढकने कि उम्मीद जगी है। पॉलिथीन वितरण के दौरान राजस्व कर्मचारी सूर्य बली झा ने बताया कि तीयरपारा पंचायत एवं अधाग पंचायतों के परमान नदी के कटान से पीड़ित परिवार जो खुले आसमान में रहने के लिए विवश हैं उनकी सूची बनाकर मुखिया रहबर आलम एवं तीयरपाड़ा पंचायत के मुखिया आरिफ आलम के उपस्थिति में सभी कटान पीड़ित लाभार्थियों के बीच पॉलिथीन वितरण किया।

बता दे कि सभी पीड़ित परिवार सड़क के किनारे खुले आसमान में रह रहे थे। पीड़ितों ने यह भी बताया कि पॉलिथीन तो मिल गया, लेकिन रहने के लिए हम लोगों के पास जमीन नहीं है। सभी जमीन नदी में कट गया। वर्तमान में जमीन के अभाव के कारण खुले आसमान में रहने को मजबूर है। इसलिए पीड़ित परिवारों ने अंचल अधिकारी से सरकारी जमीन में बसाने की भी मांग की है।

chat bot
आपका साथी