इंस्पेक्टर के मित्रों ने कहा क्षेत्र का चमकता सितारा डूब गया

अभयराम चकला पंचायत के वार्ड 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:30 PM (IST)
इंस्पेक्टर के मित्रों ने कहा क्षेत्र का चमकता सितारा डूब गया
इंस्पेक्टर के मित्रों ने कहा क्षेत्र का चमकता सितारा डूब गया

पूर्णिया। अभयराम चकला पंचायत के वार्ड 18 स्थित पांचू मंडल टोला का मृतक इंस्पेक्टर आश्विनी बहुत ही नेकदिल एवं मधुर भाषी इंसान थे। उनकी मौत का समाचार सुनकर सभी लोग मर्माहत हैं। पढ़ाई लिखाई में शुरू से ही काफी तेज रहे अश्विनी की मौत पर उनके साथ पढ़ाई करने वाले कुछ मित्रों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि क्षेत्र का चमकता सितारा डूब गया। चोपड़ा बाजार के सजनमल सुराणा ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 1984 में वे लोग एक साथ मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किए। वर्ग कक्ष से लेकर खेल के मैदान तक आश्विनी अव्वल आते रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा इस असीम दुख को सहने की क्षमता स्वजनों को प्रदान करें। नम: आंखों से श्री सुराणा ने कहा कि ऐसा नेकदिल इंसान आज के समय में बिरले ही मिलता है। दवा व्यवसायी अंजय कुमार भगत ने उनकी मौत पर अफसोस जाहिर किया है। बोले घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। बोले कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं घरवालों को हिम्मत दे। उन्होंने कहा कि आज के समाज में एक क‌र्त्वयनिष्ठ पदाधिकारी की भीड़ द्वारा हत्या कर देना और उस वहशी भीड़ का प्रशासन द्वारा कुछ न बिगाड़ पाना ,ये एक हतोत्साहित करनेवाली घटना है। उम्मीद है कि कानून का राज स्थापित होगा। सुनील कुमार सिंह ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि हमलोग साथ साथ खेलेकूदे और पढ़ें लिखे हैं। वर्ग में छात्रों तथा विद्यालय में सभी शिक्षकों का काफी चहेता रहा। बोले हम सभी साथियों के बीच सदैव भावात्मक लगाव बना रहा। अपराधियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त अपने दोस्त के बारे में सुनकर मैं विचलित हो गया पीड़ित परिवार को भगवान इस वज्रपात सा दुख सहन करने की शक्ति और मृतात्मा को शांति प्रदान करे। वहीं किशोर कुमार दास, बद्री प्रसाद यादव, उपेन्द्र हांसदा ,संजय कुमार यादव सहित कई अन्य मित्रों ने निधन पर रूआंसे स्वर में बोले कि प्यारे भाई आश्विनी के साथ गुजारे मधुर स्मृतियों का ही सहारा है। वे लोग उनकी यादों को अपनी अंतरात्मा में सहेजकर रखेंगे।

chat bot
आपका साथी