फॉरबिसगंज की चुनावी सभा से पीएम भरेंगे सीमांचल के मतदाताओं में जोश

पूर्णिया। बिहार में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:55 PM (IST)
फॉरबिसगंज की चुनावी सभा से पीएम 
भरेंगे सीमांचल के मतदाताओं में जोश
फॉरबिसगंज की चुनावी सभा से पीएम भरेंगे सीमांचल के मतदाताओं में जोश

पूर्णिया। बिहार में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो गया है। अब दूसरे एवं तीसरे चरण का मतदान क्रमश: तीन और सात नवंबर को होगा। इसके लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाएं भी हो रही हैं। अब तक उनकी दो चरणों के लिए दो दिनों में छह सभाएं हो चुकी हैं। सीमांचल के चार जिलों में मतदान सबसे अंतिम में तृतीय चरण में सात नवंबर को है। इसके लिए भी चुनाव प्रचार परवान पर है। प्रत्याशी से लेकर समर्थक तक मैदान में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं। स्टारक प्रचारक प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी भी चुनावी सभा से सीमांचल के मतदाताओं में जोश भरेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन नवंबर को फॉरबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान से चुनावी सभा के माध्यम से सीमांचल के मतदाताओं में जोश भरेंगे। सीमांचल के चार जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज में तीसरे व अंतिम चरण में सात नवंबर को मतदान है। प्रधानमंत्री इस चुनावी सभा से सीमांचल के 24 विधानसभा के मतदाताओं को एनडीए के पक्ष में गोलबंद करेंगे। यह सभा निश्चित रूप से सीमांचल के मतदाताओं के लिए चुनावी मरहम होगा, जिसके बल पर विपक्ष को साधने और अपने लिए वोट की जुग्गत करेंगे। हालांकि यह चुनावी सभा कितना प्रभावी होगा, यह तो मतगणना के दिन पता चलेगा। लेकिन मतदाताओं में एक उम्मीद की किरण जरूर जगा जाएगा। एनडीए गठबंधन को भी इस सभा से काफी उम्मीद है। हालांकि पूर्णिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का आगमन हो चुका है। सीमांचल के चारों जिले पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया में विधान सभा का 24 सीट है। इसमें पूर्णिया में सात सीट में पूर्णिया, कसबा, बायसी, अमौर, बनमनखी, धमदाहा, रूपौली, कटिहार में सात सीट में कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कोढ़ा शामिल है। किशनगंज के चार सीट में बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन और अररिया के छह सीट में नरपतगंज, रानीगंज, फॉरबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिकटी शामिल है।

chat bot
आपका साथी