पृथ्वी दिवस पर किया पौधारोपण

पृथ्वी दिवस पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय ठाढ़ा में पौधारोपण किया गया। विद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कृत प्राचार्या अर्चना के नेतृत्व में 50 फलदार वृक्षरोपण किया गया। जिसमें शिक्षा समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार सचिव कान्ता देवीराजकुमार मेहता सहित वरीय शिक्षिका नरगिस देवी सुलेखा कुमारी सरिता सौरभ गिरवर पासवान के उपस्थित में हुई। प्राचार्या अर्चना ने जानकारी दी कि पर्यावरण संरक्षण के तहत पृथ्वी दिवस हर नागरिक दो-दो पौधारोपण करने के लिए प्रेरित की। ..............................

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:14 AM (IST)
पृथ्वी दिवस पर किया पौधारोपण
पृथ्वी दिवस पर किया पौधारोपण

हरदा (पूर्णिया)। पृथ्वी दिवस पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय ठाढ़ा में पौधारोपण किया गया। विद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कृत प्राचार्या अर्चना के नेतृत्व में 50 फलदार वृक्षरोपण किया गया। जिसमें शिक्षा समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार सचिव कान्ता देवी,राजकुमार मेहता सहित वरीय शिक्षिका नरगिस देवी, सुलेखा कुमारी, सरिता सौरभ, गिरवर पासवान के उपस्थित में हुई। प्राचार्या अर्चना ने जानकारी दी कि पर्यावरण संरक्षण के तहत पृथ्वी दिवस हर नागरिक दो-दो पौधारोपण करने के लिए प्रेरित की।

.......................................

संस,श्रीनगर (पूर्णिया) : अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के मौके पर प्रखंड कार्यालय परिसर, पंचायत भवन एवं विद्यालयों में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण और पृथ्वी को संतुलित रखने के लिए 11 बिदुओं पर संकल्प दिलाते हुए वरीय उपसमाहर्ता सह श्रीनगर के नोडल पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि मानवता पृथ्वी और पर्यावरण पर ही निर्भर है। हम सभी को संकल्प लेकर पौधारोपण कार्य को बढ़ावा देना चाहिए। जिससे हम ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से सुरक्षित रहेंगे। आज के दौर में हर परिवार को अपने-अपने घरों के आसपास कम से कम पांच पेड़ लगाना चाहिए। जिससे आनेवाली पीढ़ी को पर्यावरण के खतरे से बचाया जा सके। ..............................................

संस, डगरूआ (पूर्णिया) : पृथ्वी दिवस के अवसर पर 11 संकल्प लिये गए। पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभागीय आदेश के आलोक में मुख्यालय सहित सभी कार्यालय परिसर में पदाधिकारी, पंचायतों में मुखिया, समिति सदस्य,वार्ड सदस्य द्वारा और सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रधान और शिक्षक द्वारा पौधारोपण किया गया। वहीं मनरेगा पीओ दिनेश प्रसाद मांझी ने बताया कि मनरेगा की ओर से प्रत्येक पंचायत में एक यूनिट दो सौ पौधा लगवाया गया ।

chat bot
आपका साथी