मास्क एवं शारीरिक दूरी के पालन किये बगैर खरीददारी कर रहे हैं सरसी बाजार के ग्राहक

सरसी स्थित सब्जी बाजार में कोरोना संक्रमण के संभावित खतरो के मद्देनजर ग्राहकों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खरीदारी करने में कोताही बरती जा रही है। दोपहर बाद बिना मास्क के बाजार पहुंचने वाले महिला एवं पुरुष ग्राहकों की भीड़ स्थानीय सब्जी मंडी में लगी रहती है तथा उनके द्वारा बिना शारीरिक दूरी बनाये धड़ल्ले से खरीददारी की जा रही है7। जबकि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इस महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनना तथा शारीरिक दूरी पालन करना अनिवार्य है। बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगहों पर घूमना कानूनन अपराध माना गया है तथा इसके लिए आर्थिक दंड का भी विधान है लेकिन इस बाजार में व्यक्ति धड़ल्ले से बिना मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन किये खरीददारी कर रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:09 AM (IST)
मास्क एवं शारीरिक दूरी के पालन किये बगैर खरीददारी कर रहे हैं सरसी बाजार के ग्राहक
मास्क एवं शारीरिक दूरी के पालन किये बगैर खरीददारी कर रहे हैं सरसी बाजार के ग्राहक

सरसी (पूर्णिया)। सरसी स्थित सब्जी बाजार में कोरोना संक्रमण के संभावित खतरो के मद्देनजर ग्राहकों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खरीदारी करने में कोताही बरती जा रही है। दोपहर बाद बिना मास्क के बाजार पहुंचने वाले महिला एवं पुरुष ग्राहकों की भीड़ स्थानीय सब्जी मंडी में लगी रहती है तथा उनके द्वारा बिना शारीरिक दूरी बनाये धड़ल्ले से खरीददारी की जा रही है7। जबकि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इस महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनना तथा शारीरिक दूरी पालन करना अनिवार्य है। बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगहों पर घूमना कानूनन अपराध माना गया है तथा इसके लिए आर्थिक दंड का भी विधान है लेकिन इस बाजार में व्यक्ति धड़ल्ले से बिना मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन किये खरीददारी कर रहे है। 7आस-पास की क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए यह मुख्य बाजार होने के कारण आटो में निर्धारित संख्या से ज्यादा व्यक्ति लदकर शाम ढले तक सरसी बाजार में खरीददारी करने पहुंचती रहती है7 स्थानीय पुलिस द्वारा शुरुआत के दो-तीन दिन तक ग्राहकों के बीच कानूनी भय दिखाकर कुछ व्यक्तियों को दंडित भी किया था तथा उन से दंड स्वरुप कुछ फाइन भी वसूूला गया था7 इसके बाबजूद भी ग्राहकों की दिनचर्या में कोई सुधार नहीं हुआ7 जबकि इस क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने इस विश्वव्यापी संकट पर चिता व्यक्त्त करते हुए कहा कि अब अपना जिला भी संक्रमण के मामले में दो हजार की संख्या को पार कर गया हैतथा अपने बाजार के कुछ व्यक्ति भी इस विश्वव्यापी संक्रमण की चपेट में आ चुका है इसलिये अब अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है जो ग्राहको द्वारा नहीं किया जा रहा है7 इन समाजसेवियों में सरसी मुखिया बंदना सिंह, राज किशोर सिंह, रवि शंकर सिंह, मझुआ प्रेमराज मुखिया राजीव रंजन उफऱ् पिकू साह, भाई कृपानाथ तिवारी अखिलेश सिंह इत्यादि जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी द्वारा बाजार पहुंचने वाले व्यक्तियों से अपील की गयी है कि बिना मास्क के अनावश्यक बाहर ना निकले7अगर निकलने की आवश्यकता परे तो मास्क लगाकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बाहर निकले7।

chat bot
आपका साथी