पूर्णिया पूर्व में 24 हजार 884 मतदाता करेंगे पैक्स चुनाव में मतदान

पूर्णिया। मंगलवार को मतदाता सूची प्रकाशन होने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 02:06 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 02:06 AM (IST)
पूर्णिया पूर्व में 24 हजार 884 मतदाता करेंगे पैक्स चुनाव में मतदान
पूर्णिया पूर्व में 24 हजार 884 मतदाता करेंगे पैक्स चुनाव में मतदान

पूर्णिया। मंगलवार को मतदाता सूची प्रकाशन होने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। प्रखंड की सभी 19 पंचायतों में कुल 24884 मतदाता पैक्स चुनाव में मतदान करेंगे। जिसमें अब्दुल्लानगर के 814 मतदाता, सिकंदरपुर के 1302 मतदाता, हासदा के 1016 मतदाता, हरदा के 1545 मतदाता, कवैया के 2144 मतदाता, मरंगा पूर्व के 1243 मतदाता, मरंगा पश्चिम के 430 मतदाता, डिमिया छत्रजान के 2182 मतदाता, चादी के 2779, रामपुर के 1095, गौरा के 1310, विक्रमपुर के 734, महाराजपुर के 1359, भोगा करियात के 1611, बियारपुर के 1013, लालगंज के 1026, बेलौरी के 743, वीरपुर के 975 व रजीगंज के 1563 मतदाता शामिल हैं। प्रखंड में सबसे ज्यादा चादी पंचायत 2779 तथा सबसे कम मरंगा पश्चिम में 430 मतदाता हैं। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ देखने को मिली। सभी मतदाता सूची लेने के लिए कार्यालय के आसपास चक्कर लगाते दिखे।

अध्यक्ष पद के लिए बैठकों को दौर शुरू

पैक्स अध्यक्ष पद को लेकर पंचायतों में उम्मीदवार दावेदारी पेश कर मतदाताओं के बीच पकड़ बनाने के लिए गाव-गाव में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। फिलहाल पैक्स अध्यक्ष के लिए ही दावेदारी की बात हो रही है। जबकि 11 सदस्य के लिए कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। प्रखंड में प्रथम चरण 9 दिसंबर को चुनाव होना है। जिसके लिए प्रखंड मुख्यालय में होने वाले नामाकन काउंटर की व्यवस्था तथा अन्य जरूरी कागजात व कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जबकि पंचायत स्तर पर मतदान केंद्र की भौतिक स्थिति तथा सत्यापन किया जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कैलाश कुमार कौशल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की सभी 19 पंचायतों में पैक्स (सहकारिता) चुनाव होना है। पंचायत स्तर पर पैक्स चुनाव में 12 सदस्य होंगे। बताया कि नामाकन 26 से 28 नवंबर तक चलेगा। वहीं संवीक्षा की तिथि 29 व 30 नवंबर, नाम वापसी व चिन्ह आवंटन 2 दिसंबर, 9 दिसम्बर को मतदान तथा 10 दिसंबर को प्रखंड सभागार में मतगणना होगी। जिसकी तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी