पूर्णिया में ब्रॉडगेज रेल चालू होने के बाद भी नहीं हुआ यात्री सुविधाओं का विस्तार

बनमनखी में ब्रॉड गेज रेल सुविधा बहाल होने के बाद भी यात्री सुविधा का विस्तार नही हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:02 PM (IST)
पूर्णिया में ब्रॉडगेज रेल चालू होने के बाद भी नहीं हुआ यात्री सुविधाओं का विस्तार
पूर्णिया में ब्रॉडगेज रेल चालू होने के बाद भी नहीं हुआ यात्री सुविधाओं का विस्तार

पूर्णिया। बनमनखी में ब्रॉड गेज रेल सुविधा बहाल होने के बाद भी यात्री सुविधा का विस्तार नही हुआ। बनमनखी और मुरलीगंज के बीच 22ऑक्टबर 2014,बनमनखी से पूर्णिया के बीच 10 जून 2016 और बनमनखी से बी कोठी के बीच 7 मार्च 2019 को ब्रॉड गेज रेल सेवा प्रारंभ हुई जबकि बिहारीगंज तक अब भी ब्रॉडगेज रेल सेवा शुरू नहीं हो सकी है। मीटर गेज के समय बनमनखी में कुल 16जोड़ी ट्रेन सुविधा थी तो वर्तमान में मात्र 6जोड़ी ट्रेन है जिसमे दो पैसेंजर,दो एक्सप्रेस और दो बी कोठी के लिए उपलब्ध है । एक्सप्रेस में जानकी एक्सप्रेस जो मनिहारी से जयनगर तक चलती है तथा कोसी एक्सप्रेस जो पूर्णिया से हटिया तक चलती है शेष दो जोड़ी बनमनखी से बी कोठी के बीच चलती है।इसके बाद भी यहां नहीं हुआ यात्री सुविधा का विस्तार। वेटिग हॉल तो बना लेकिन वेटिग रूम नही बन पाया है। टिकट काउंटर से स्टेशन गेट तक शेड का निर्माण नही होने से यात्रियों को खुले आसमान के नीचे टिकट काटना मजबूरी है। स्टेशन तक आवागमन के लिए सुलभ मार्ग नही ट्ठ बनमनखी स्टेशन तक सुलभ मार्ग नही है जो है वो मुख्य बाजार के बीच से गुजरती है। रास्ता संकीर्ण और भीड़ भाड़ वाला होने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है स्टेशन पर रेलवे लाइन की दिशा पूरब पश्चिम होने के बाबजूद दक्षिणी भाग से प्लेट फार्म तक जाने का मार्ग नही है। बनमनखी मुख्य बाजार के बीचोबीच होकर रेलवे लाइन गुजरने के बाबजूद रेलवे लाइन के आर पार गुजरने के के लिए फुट ओवर ब्रिज या रेल ओवर ब्रिज भी नही है। रोड जाम की स्थिति ट्ठस्टेशन से दक्षिणी एवं उतरी भाग की मुख्य सड़क पर हमेशा वाहनों की पार्किंग एवं रोड के दोनो किनारे हमेशा दुकाने सजी रहने के कारण जाम गंभीर समस्या का रूप ले लिया है।संपर्क सड़क जर्जर स्टेशन तक आवागन के लिए उतरी एवं दक्षिणी दोनों संपर्क सड़क जर्जर है,बरसात के दिनों गंभीर रूप से जलजमाव होने से मार्ग सुलभ यातायात योग्य नहीं है।

chat bot
आपका साथी