विकास के मुद्दे पर मतदाताओं ने किया चोट, प्रत्याशियों की छवि ही आया काम

बुधवार को बनमनखी प्रखंड के सभी 24 पंचायतों में मतदान बाद शुक्रवार को हुई मतगणना से खुश दिखे जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों ने कहा कि गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने विकास को ही अपना मुद्दा बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 06:35 PM (IST)
विकास के मुद्दे पर मतदाताओं ने किया चोट, प्रत्याशियों की छवि ही आया काम
विकास के मुद्दे पर मतदाताओं ने किया चोट, प्रत्याशियों की छवि ही आया काम

पूर्णिया। बुधवार को बनमनखी प्रखंड के सभी 24 पंचायतों में मतदान बाद शुक्रवार को हुई मतगणना से खुश दिखे जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों ने कहा कि गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने विकास को ही अपना मुद्दा बनाया। बनमनखी प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से विजयी हुए मुखिया प्रत्याशियों ने कहा कि मतदाताओं ने गांव की बागडोर स्वच्छ छवि एवं विकास करनेवाले के पक्ष में मतदान किया। साथ ही प्रत्याशियों के द्वारा दिए गए प्रलोभनों को दरकिनार कर विकास की उम्मीद पर वोट से चोट की है। दूसरी ओर रामपुर तिलक,लादूगढ, गंगापुर, अभयरामचकला ,नौलखी, बोडारही,पांचू मंडल टोला व आसपास के कई मतदाताओं ने जीत पर बधाई देते हुए कहा कि गांव का विकास ही हमलोगों का अहम मुद्दा रहा। इस बार गांव की सरकार की बागडोर एक स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति के हाथों में सौंपे हैं। बोले इस बार के पंचायत चुनाव में दबंगों की दाल नहीं गल सकी। नौलखी पंचायत से निवर्तमान मुखिया रहे संजय यादव के कंधे पर भरोसा करते हुए पंचायत के मतदाताओं ने दुसरी बार पंचायत की बागडोर उनके हाथों में सौंपा है। इसी प्रकार गंगापुर की निवर्तमान मुखिया चुनाव हार गई हैं और पंचायत के पूर्व मुखिया रहे जयकृष्ण उर्फ लीलो यादव की पत्नी नमिता देवी मुखिया पद से चुनाव जीत गई हैं। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने तरह तरह के हथकंडे अपनाए। कोई जातीय समीकरण का सहारा लिया तो कोई पैसा व दबंगता के बल पर चुनाव जीतना चाहता, लेकिन पंचायत के मतदाताओं ने ऐसे विकासदूत का तलाश किया,जो सही मायने में हमलोगों के विश्वास पर खड़ा उतरे। नौलखी पंचायत से सरपंच पद पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले बिजेंद्र यादव की जीत पर नौलखी की जनता ने उन्हें बधाई दी है। प्रा.नि.क्षे. संख्या 01 से जिला परिषद सदस्य के रूप में रिकू देवी विजयी घोषित की गई हैं। चांदपुर भंगहा पंचायत से निवर्तमान मुखिया चंदन पासवान चुनाव हार गए हैं। वहीं भीखन राम इस पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए है।नौलखी पंचायत के क्षेत्र संख्या 01 से पंचायत समिति सदस्य पद से पूनम कुमारी तथा चांदपुर भंगहा पंचायत के क्षेत्र संख्या 03 से किशोर कुमार यादव पंसस पद से विजयी घोषित किए गए हैं।जीत पर बधाई देते हुए समर्थक मतदाताओं ने प्रसन्नता का इजहार किया है। सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत से निवर्तमान मुखिया इन्दुभूषण देवी को पराजित कर रामवती देवी पति शालीग्राम ऋषि मुखिया निर्वाचित हुई हैं। मतगणना स्थल पर मौजूद अलग-अलग क्षेत्रों के प्रत्याशी समर्थकों ने कहा कि दूसरे चरण में भी बदलाव की बयार बही है। अधिकांश पंचायती में बदलाव देख जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी