पूर्णिया : राजनीतिक दलों की सक्रियता से पंचयायत चुनाव हुआ दिलचस्प

पंचायत चुनाव को लेकर जलालगढ़ प्रखंड की 10 पंचायतों में प्रत्याशियों की गतिविधियों के साथ राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 12:14 AM (IST)
पूर्णिया : राजनीतिक दलों की सक्रियता से पंचयायत चुनाव हुआ दिलचस्प
पूर्णिया : राजनीतिक दलों की सक्रियता से पंचयायत चुनाव हुआ दिलचस्प

पूर्णिया। पंचायत चुनाव को लेकर जलालगढ़ प्रखंड की 10 पंचायतों में प्रत्याशियों की गतिविधियों के साथ राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ गई है। भले ही पंचायत का चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है लेकिन कसबा विधानसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने समर्थकों को मैदान में उतारने की कवायद में जुटे हैं। हालांकि यह काम अभी पर्दे के पीछे से हो रहा है। लेकिन नामांकन के बाद राजनीतिक दलों के नेता सक्रिय भूमिका निभाने की रणनीति बना रहे हैं। पांच साल बाद गांव की सरकार के लिए शुरू हुए महासंग्राम में मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य से लेकर जिला परिषद पद के लिए जिताउ अभ्यर्थियों पर राजनीतिक दलों की नजर है। जलालगढ़ में सातवें चरण से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी है। सरकार द्वारा इस बार सरपंचों को विकास योजनाओं में अधिकार दिए जाने की घोषणा के बाद इस पद के लिए भी मुखिया की तरह दावेदारों की संख्या बढ़ गई है। दल विशेष के कई दावेदार पंचायत चुनाव में भाग आजमाने को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। गांव में दलीय निष्ठा और मतदाताओं की गोलबंदी के लिए पदों को लेकर सहमति बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। ताकि मुखिया और सरपंच के बीच तालमेल हो सके। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने खास समर्थकों पर सहमति बनाने का प्रयास पर्दे के पीछे से कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में एक ही क्षेत्र से एक ही दल विशेष के कई प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं। चुनाव नजदीक आने पर यहां दलीय आधार पर प्रत्याशियों के बीच प्रतिद्वंद्विता बढ़ने की संभावना है। यानि प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है। फिलहाल प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए हर उपाय कर रहे हैं तथा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी