पूर्णिया : मुखिया को मोतियों की माला तो जिप सदस्यों को मिलेगा पतंग चुनाव चिह्न

पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भावी प्रत्याशी जहां मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 12:14 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 12:14 AM (IST)
पूर्णिया : मुखिया को मोतियों की माला तो जिप सदस्यों को मिलेगा पतंग चुनाव चिह्न
पूर्णिया : मुखिया को मोतियों की माला तो जिप सदस्यों को मिलेगा पतंग चुनाव चिह्न

पूर्णिया। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भावी प्रत्याशी जहां मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं। वहीं जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव के लिए क्षेत्र में कवायद कर रहा है। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग भी लगातार निर्देश भेज रहा है। आयोग ने चुनाव के लिए हर पद के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्ह घोषित कर दिया है। अमौर प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद ने बताया कि मुखिया पद के लिए 36 चुनाव निर्धारित किए गए हैं। ग्राम पंचायत राज मुखिया पद से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए मोतियों की माला, ढोलक,कलाम दवात, टैंपू, पुल, बैगन, ब्रस चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काट गाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर बाल्टी, मोर, हसिया ,जग , केतली, कुआं, सेब, डीजल पंप, टॉफी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान,सूरज , खजूर का पेड़, पपीता चुनाव चिन्ह निर्धारित किया गया है। वही ग्राम कचहरी सरपंच के लिए चुनाव चिन्ह चौका बेलन, नल, बल्ब,जुड़ावा बैल, बगुला, छाता, चरखा, पानी का जहाज, बांसुरी एवं टमटम आवंटित किया गया है। जिला परिषद सदस्य पद के लिए 26 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। इसमें पतंग, मिनी पर्स, लेडी पर्स, वाटर बोतल, ताला और चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, अंगूर, रेल का इंजन, सिलाई मशीन, सिलेट, मछली, ट्रेन, भैंस, मेज, टेबल लैंप, गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हरमोनियम, टॉप निर्धारित किया गया है। पंचायत समिति सदस्य के लिए 10 चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं जिसमें नारियल, चारपाई, कप प्लेट, डोली, कुदाल , जीप, गैस सिलेंडर, कंघी एवं फ्राक शामिल है। वार्ड सदस्य के लिए 20 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं जिसमें पीपल का पत्ता ,चश्मा, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, स्कूटर, आम , चम्मच , घड़ा, कुल्हाड़ी, बकरी, रोड रोलर, नाव, कार, तबला एवं तितली आदि शामिल हैं। जबकि ग्राम कचहरी पद के लिए 10 चुनाव चिन्ह कुर्सी, टॉर्च, ट्रैक्टर, सिरी तराजू ,डमरु, कबूतर एवं वाला निर्धारित किए गए हैं गुड़िया चापाकल साथ हैं। चुनाव आयोग ने 12 चुनाव चिन्ह सुरक्षित रखा है। यदि किसी पद के प्रत्याशियों की संख्या आवंटित चुनाव चिन्ह से अधिक होता है तो ऐसी स्थिति में सुरक्षित चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी