पूर्णिया में अब नहीं लगाना पडे़गा मुख्यालय का चक्कर, गांव का काम अब गांव में ही होगा

अब किसी को भी मुख्यालय का चक्कर लगाना नहीं पडेगा अब उनके गांव में ही सभी विभाग से युक्त आरटीपीसी काउंटर खुल गया है ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:33 PM (IST)
पूर्णिया में अब नहीं लगाना पडे़गा मुख्यालय का चक्कर, गांव का काम अब गांव में ही होगा
पूर्णिया में अब नहीं लगाना पडे़गा मुख्यालय का चक्कर, गांव का काम अब गांव में ही होगा

पूर्णिया। अब किसी को भी मुख्यालय का चक्कर लगाना नहीं पडेगा, अब उनके गांव में ही सभी विभाग से युक्त आरटीपीसी काउंटर खुल गया है । उक्त बातें एसडीसी अनुपम ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए, आरटीपीसी का संयुक्त रूप से उद्घाटन करते हुए कही । इस उद्घाटन में प्रमुख रेखा देवी, मुखिया हीरामणि देवी, बीडीओ परशुराम सिंह शामिल थे । मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर गोड़ियर पूरब पंचायत में आरटीपीएस काउंटर खुला है । इस पंचायत में खुल जाने से यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी । इस अवसर पर एसडीएस अनुपम एवं प्रमुख रेखा देवी ने बताया कि यहां आरटीपीएस जैसा सौगात मिला है । अब बहुत ही कम पंचायत बचे हैं, बहुत जल्द वहां भी इस तरह के काउंटर खुल जाएंगे । अब इसमें जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, दाखिल-खारिज, जाति-निवास-आय, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लोक शिकायत अधिकार निवारण से संबंधित दस्तावेज आदि के लिए लोग आवेदन कर सकेंगे । अब इस पंचायत के लोगों को प्रखंड-अंचल का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा । इस कार्य के लिए अभी डाटा आपरेटर सहित अन्य कर्मियों को यहां नियुक्त किया गया है, जो प्रतिदिन यहां के लोगों के लिए कार्य करेंगे । किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर लोग वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे सकेंगे, वे उनकी शिकायत को दूर करेंगे । मौके पर मुखिया हीरामणि देव ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि लोगों को अब यहां से काफी दूर प्रखंड-अंचल का चक्कर लगाना नहीं पडे़गा । लोग अब घर बैठे-बैठे अपना प्रमाण-पत्र, दाखिल-खारिज या किसी भी प्रकार के सरकारी योजनाओं का यहां से ही लाभ उठा सकेंगे या प्राप्त कर सकेंगे । बुजूर्ग लोगों के लिए तो किसी संजीवनी से कम नहीं होगा । इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी