हल्की बारिश से सड़क पर जलजमाव

पूर्णिया। दो दिनों से हो रही हल्की बारिश में शहर के कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:04 PM (IST)
हल्की बारिश से सड़क पर जलजमाव
हल्की बारिश से सड़क पर जलजमाव

पूर्णिया। दो दिनों से हो रही हल्की बारिश में शहर के कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। कई सड़क में नाला बने होने के बाद भी पानी का समुचित निकासी नहीं हो पाता और बारिश का पानी जमा रहता है। मानसून से पहले अगर बारिश के पानी में जलजमाव की स्थिति ऐसी है तो आगे मानसून में लगातार बारिश में लोगों की परेशानी और बढ़ेगी।

शहर के नवरतन हाता, प्रभात कालोनी, जनता चौक से कोर्ट स्टेशन जाने वाली सड़क, शारदा नगर, मधुबनी, जय प्रकाश कालोनी सहित कई मोहल्ला की सड़क पर बारिश का पानी जमा हुआ है। कोरोना काल में लोगों की सड़क पर आवाजाही कम होती है फिर भी जब लोग घर से निकलते हैं तो लोगों को जलजमाव से गुजरना पड़ता है। जलजमाव को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जहां सड़क में नाला का निर्माण हो गया है वहां भी जलजमाव रहता है। नाला से पानी की समुचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न होती है। नाला तो बना दिया जाता है लेकिन जल निकासी के लिए बड़े नाला से नहीं जोड़ने के कारण पानी सड़क पर ही जमा रहता है। सड़क पर बने गड्ढ़े में दो दिनों से पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। वहीं कोरोना काल में मानसून से पहले अब तक गली-मोहल्ला के नाला के अलावा मुख्य नाले की सफाई नगर निगम की ओर से नहीं कराया जा सका है। ऐसे में जब मानसून शुरू हो जाएगा तो जल निकासी की समस्या बनी रहेगी।

chat bot
आपका साथी