यह संसार कर्मभूमि, सबको भोगना है कर्म का फल

हरखेली पंचायत के हरखेली गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 06:54 PM (IST)
यह संसार कर्मभूमि, सबको भोगना है कर्म का फल
यह संसार कर्मभूमि, सबको भोगना है कर्म का फल

पूर्णिया। हरखेली पंचायत के हरखेली गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि हरखेली गांव निवासी रमेश यादव सह परिवार द्वारा आयोजित संतमत मेंही सत्संग में स्वामी विद्यानन्द बाबा और महेश्वरी बाबा द्वारा दिये गये प्रवचन का सैकड़ों ग्रामीण ने लाभ उठाया। स्वामी विद्यानन्द बाबा ने दिये प्रवचन में कर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संसार कर्म भूमि है। जीवन में कर्म ही प्रधान है, जो जैसा कर्म करेगा उसे वैसा ही फल मिलेगा । हर इन्सान को अपने कर्म का फल भोगना पड़ेगा । उन्होंने प्रत्येक मनुष्य को झुठ, नशा , हिसा , चोरी और ब्याभिचार ये पाँच पाप से बचने को कहा, साथ ही उन्होंने ने बताया कि जीवन को सही मार्ग में ले जाने के लिए हर मनुष्य को गुरु की आवश्यकता है। गुरू ही है जो लोगों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। बिना गुरु का किसी भी क्षेत्र में ज्ञान सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि संसार में चलने वाले बहुत से सवारी है । लेकिन परमात्मा के घर जाने के लिए ²ष्टियोग और शब्दयोग रूपी सवारी ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने नशा पर चर्चा करते हुए कहा कि नशा नाश का कारण है। उन्होंने लोगों को अहंकार से दूर रहने को कहा । साथ ही कहा कि आत्मा का भोजन भक्ति है हर इंसान को समय निकाल कर भक्ति करना चाहिए । भक्ति ही मुक्ति का मार्ग है। भगवान भी भक्त के वश में होते है । वहीं गुरुवार रात्रि सत्संग में किये भंडारा का सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार सुबह के सत्संग के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर महाबीर साह , हरि यादव, नाथू यादव,,गुलाब यादव, निर्मल यादव, गोपाल कृषण यादव,गिरिधर यादव, भूदेव यादव, पंकज यादव, हरि लाल यादव , गोविन्द यादव अरुण यादव सहित, लक्ष्मी देवी, रत्ना देवी, रेणु भारती, माला कुमारी, नूतन कुमारी , सरिता देवी ,रेणु देवी, सुशीला देवी , रश्मि भारती सहित सैकड़ों महिला पुरूष श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी