लोगों का शरीर छूट जाता है, चेतना कभी खत्म नहीं होता

रानीपतरा स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय के प्रांगण में मंगलवार को शिव शिष्य परिवार के भूतपूर्व अध्यक्ष देवाशीष प्रसाद सिंह के शिवलोक होने के उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 07:16 PM (IST)
लोगों का शरीर छूट जाता है, चेतना कभी खत्म नहीं होता
लोगों का शरीर छूट जाता है, चेतना कभी खत्म नहीं होता

संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया) : रानीपतरा स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय के प्रांगण में मंगलवार को शिव शिष्य परिवार के भूतपूर्व अध्यक्ष देवाशीष प्रसाद सिंह के शिवलोक होने के उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसका आयोजन सभी शिष्य परिवार के द्वारा किया गया था। शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता शिव शिष्य परिवार के सदस्य आशीष कुमार आशीष कर रहे थे। बता दें कि स्वर्गीय देवाशीष प्रसाद सिंह बेगूसराय जिला के सदानंदपुर के रहने वाले थे। इस मौके पर पूर्णिया कटिहार क्षेत्र के शिव शिष्य एवं शिष्याओं ने श्रद्धांजलि दी। पूरे भारत में उनके द्वारा शिवगुरु स्वरूप को स्थापित करने के उद्देश्य से किए गए कार्यों की चर्चा की गई। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए रोशन कुमार मुन्ना और अशेष कुमार आशीष ने शिव शिष्य एवं शिष्याओं को शिव की ओर चलने के लिए प्रेरित किया गया ।इस मौके पर गुरु भाई और गुरु बहनों के द्वारा पूरी सादगी एवं कोविड-19 के नियमों में सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आशीष कुमार आशीष ने बताया कि स्वर्गीय देवाशीष प्रसाद सिंह 1983 से शिवगुरु कार्य के फैलाव के लिए श्री हरिद्रानंद जी के साथ मिलकर अनवरत आज तक गुरु कार्य हेतु अपनी सहभागिता दी। हमेशा उनका यह प्रयास रहा कि साहब श्री हरिद्रानंद जी के बताए गए मार्गों पर अनवरत चलते रहे। सभी शिष्य एवं शिष्याओं के द्वारा दो मिनट का मौन धारण भी किया गया। इस मौके पर रानीपतरा सहित आसपास के क्षेत्रो के सभी शिव शिष्य परिवार के सदस्य और जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी वर्ग ,के लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी