श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को होती है मोक्ष की प्राप्ति :

कोहबारा पंचायत के चरैया रहिका गांधी चौक पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 09:10 PM (IST)
श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को होती है मोक्ष की प्राप्ति :
श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को होती है मोक्ष की प्राप्ति :

पूर्णिया। कोहबारा पंचायत के चरैया रहिका गांधी चौक पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथाज्ञान यज्ञ में कथावाचक बनमनखी प्रखंड के सरसी मन्ना में राधा कृष्ण आश्रम के कथा वाचक संत श्री गोविद दास जी महाराज उर्फ प्रमोद गोस्वामी ने पुतना वध, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा माखन चोरी आदि के झांकी के साथ कथा वाचन किया।

कथा के दौरान कथावाचक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कहा संसार दुखों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान हैं। सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एक मात्र मार्ग है। ज्ञात हो की बीते सोमवार से हीं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया था। कथा के प्रारम्भ में कथा वाचक श्री गोविन्द दास जी महाराज ने भक्ति, ज्ञान, वैराग्य एवं गौकर्ण की कथा सुनाई तथा राजा परीक्षित का जन्म एवं अभिशाप से मुक्ति के लिए सुगदेव मुनि द्वारा रचित कथा का रस पान कराया। कथावाचक ने भक्त और भगवान की कथा में भक्त ध्रुव, भक्त प्रहलाद और नरसिंह भगवान की झांकी प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति मार्ग में जोड़ने का प्रयास किया। बावन भगवान की कथा में राम जन्म एवं श्रीकृष्ण नंदोत्सव की झांकी दिखाई गई। भागवत कथा वाचन के साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है। भजन गायक अशोक कुमार सिंह के साथ वाद्य यंत्र पर सुमित सरगम, अमीत कुमार एवं सोनू कुमार द्वारा मनोरम प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्तिरस में डूबो रहा है। कथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रोता यज्ञस्थल पर जमा हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी