टीवी उन्मूलन अभियान को लेकर कर्मियों की हुई बैठक

आगामी 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को जन जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान सहित अन्य कार्यक्रम चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 11:40 PM (IST)
टीवी उन्मूलन अभियान को लेकर कर्मियों की हुई बैठक
टीवी उन्मूलन अभियान को लेकर कर्मियों की हुई बैठक

पूर्णिया। आगामी 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को जन जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान सहित अन्य कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही बैठक आयोजित कर टीवी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अजय कुमार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने समीक्षा किया। आयोजित बैठक में विश्व यक्ष्मा दिवस की सफलता को लेकर इस बैठक में विस्तृत चर्चा करते हुए डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आगामी 2025 तक टीवी के इस अभिशाप से उन्मूलन के लिए पूर्ण रूप से संकल्प व्यक्त कर चुका है। टीवी को जड़ से समाप्त करने के लिए अस्पताल में टीवी मरीजों को दवाओं के साथ-साथ प्रत्येक रोगियों को खानपान के लिए 500 रुपया प्रति माह का सहयोग भी दे रही है। बैठक में इस बीमारी की विस्तृत चर्चा करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद कुमार ने कहा कि टीवी की बीमारी अब लाइलाज नहीं रह गई है। छह माह तक अगर नियमित दवाओं का सेवन किया जाए तो इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है। इसी तरह प्रखंड विकास पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने भी टीबी बीमारी को लेकर जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करवाए जाने पर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक धीरज कुमार निधि ने टीवी उन्मूलन की दिशा में समग्र प्रखंड क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा प्रस्तुत करते हुए कहा कि टीवी जांच के उपरांत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाएं निश्शुल्क दी जा रही है। एमडीआर रोगियों एवं बच्चों का भी दबाए यहां पर निश्शुल्क उपलब्ध है। काफी बड़ी संख्या में संबंधित रोगी इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं। हम सबका यही है सपना, टीबी मुक्त समाज हो अपना का नारा। प्रखंड प्रबंधक केयर इंडिया विश्वजीत झा ने दिया। बैठक में प्रमुख आशा देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी शीला रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक तौसीफ कमर, लेखा प्रबंधक सावन भदौरिया, केयर बिनोद कुमार, सुजीत कुमार, दिलीप कुमार सिंह, मंजू सिन्हा, बिनोद कुमार के अलावे स्वास्थ्य कर्मी व आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी