बाल दीदियों के पक्ष में शीघ्र समायोजन की उठी मांग

रविवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड के शिव मंदिर प्रांगण में पूर्णिया जिले के विभिन्न प्रखंड से आयी बाल दीदियों की एक बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 07:19 PM (IST)
बाल दीदियों के पक्ष में शीघ्र समायोजन की उठी मांग
बाल दीदियों के पक्ष में शीघ्र समायोजन की उठी मांग

पूर्णिया। रविवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड के शिव मंदिर प्रांगण में पूर्णिया जिले के विभिन्न प्रखंड से आयी बाल दीदियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल दीदी संघ के बिहार प्रभारी राजेंद्र तांती भी मौजूद थे। बाल दीदी संघ के जिला अध्यक्ष उमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उमा देवी ने कहा कि सदर विधायक विजय खेमका के द्वारा विधानसभा में सत्र के दौरान बाल दीदियों के पक्ष में शीघ्र समायोजन की मांग उठाई है, जिसे सदन ने मंजूर कर आवेदन को विचारर्थ रख लिया है। इसके लिए सभी बाल दीदी सदर विधायक के बहुत आभारी हैं। हमलोग सरकार से सकारात्मक उत्तर की अपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय में बाल वर्ग की स्थापना कर वर्ष 2003 में बाल दीदी की नियुक्ति मानदेय के आधार पर की गयी थी । 10 वर्षों तक कार्य करने के बाद वर्ष 2012 में बाल दीदी की नियुक्ति को सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया था। तब से अभी तक बाल दीदी बेरोजगार होकर भुखमरी का दंश झेल रही है। 500रु से 3000 रु तक मानदेय बाल दीदियों को मिलता रहा था। पुन: बाल दीदियों के बहाली के मांग को लेकर सभी बाल दीदीयों ने बैठक कर आगे की रणनीतिक तैयार की। सरकार का ध्यान आकृष्ट कर सभी बाल दीदियों ने कहा कि अगर सरकार हम लोगों की मांग को पूरी नही करते हैं तो हमलोग पटना जाकर मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचकर धरना देंगे। मौके पर रीता कुमारी, सरिता कुमारी, अर्चना कुमारी दास, संतोषी देवी,रामेश्वरी देवी, किरण कुमारी ,उषा देवी ,रुक्मणी देवी, ललिता देवी, नीलम कुमारी, सीमा सिंह, किरण कुमारी, नंदरानी कुमारी, रेखा कुमारी,संगीता देवी सहित अन्य बाल दीदी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी