इग्नू में जनवरी सत्र में नामांकन एवं पुनर्पंजीकरण अब 15 अप्रैल तक

इग्नू में जनवरी 2021 सत्र में स्नातकोत्तर एवं स्नातक कक्षाओं में नामांकन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 07:02 PM (IST)
इग्नू में जनवरी सत्र में नामांकन एवं पुनर्पंजीकरण अब 15 अप्रैल तक
इग्नू में जनवरी सत्र में नामांकन एवं पुनर्पंजीकरण अब 15 अप्रैल तक

पूर्णिया। इग्नू में जनवरी, 2021 सत्र में स्नातकोत्तर एवं स्नातक कक्षाओं में नामांकन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित थी। इसके साथ ही जनवरी, 2021 सत्र में स्नातकोत्तर एवं स्नातक कक्षाओं के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लिए ऑनलाइन पुनर्पंजीकरण (री-रजिस्ट्रेशन) की तिथि भी 15 अप्रैल तक एक बार पुन: विस्तारित कर दी गई है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए.बेग के हवाले से इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र, पूर्णिया के समन्वयक प्रो. गौरी कांत झा ने बताया कि नामांकन के इच्छुक व्यक्ति इग्नू के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं। इच्छुक शिक्षार्थी स्नातक प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अंग्रेजी एवं हिन्दी पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं। स्नातक प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत डिग्री के लिए तीन वर्ष की अवधि में छह सेमेस्टर के अन्तर्गत कुल 144 क्रेडिट का कोर्स पूरा करना होगा। उन्हें प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में 22-22 क्रेडिट, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में 28-28 क्रेडिट एवं पंचम एवं षष्ट सेमेस्टर में 24-24 क्रेडिट का अध्ययन अपेक्षित होगा।

उपर्युक्त पाठ्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षार्थियों को कोर कोर्सेज (सीसी), डिस्सीप्लीन स्पेसिफिक एलेक्टिभ्स (डीएसई), एविलिटी इन्हैन्समेंट कम्पल्सरी कोर्सेज (एईसीसी), स्किल इन्हैन्समेंट कोर्सेज (एसईसी) एवं जेनेरिक इलेक्टिभ्स (जीई) आदि विभिन्न विषयों का अध्ययन करना होता है। चूंकि इग्नू के स्नातक पाठ्यक्रम में च्वाइस वेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) 2019-20 शैक्षणिक सत्र से ही आरंभ हुआ है, अत: विस्तृत जानकारी के लिये इग्नू के पोर्टल पर जाकर कॉमन प्रोस्पेक्टस जनवरी, 2021 का अध्ययन अपेक्षित है। विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों एवं विस्तृत जानकारी के लिए कॉमन प्रोस्पेक्टस को डाउनलोड कर जांच कर लेना श्रेयस्कर होगा। स्नातकोत्तर कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षार्थी अंग्रेजी साहित्य (एमइजी), हिन्दी साहित्य (एमएचडी), राजनीति विज्ञान (एमपीएस), इतिहास (एमएएच),अर्थशास्त्र (एमइसी), लोक प्रशासन (एमपीए), समाजशास्त्र (एसएसओ), ग्रामीण विकास (एमएआरडी), गांधी एवं शांति अध्ययन (एमजीपीएस), अनुवाद अध्ययन (एमएटीएस) एवं वाणिज्य (एमकॉम) पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं। पुनर्पंजीकरण की तिथि पुन: विस्तारित

------------------

इग्नू ने जनवरी, 2021 सत्र में स्नातकोत्तर एवं स्नातक कक्षाओं के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में ऑनलाइन पुनर्पंजीकरण (री-रजिस्ट्रेशन) की तिथि 15अप्रैल तक एक बार पुन: विस्तारित कर दी है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए.बेग के हवाले से इग्नू अध्ययन केन्द्र, पूर्णिया के समन्वयक प्रो. गौरी कान्त झा ने बताया कि इग्नू ने समर्थ पोर्टल पर जनवरी, 2021 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण आरंभ किया है। शिक्षार्थी इग्नू के वेबसाइट से पंजीकरण पोर्टल तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इग्नू द्वारा नया पोर्टल आरंभ किया गया है। पुन पंजीकरण से पूर्व शिक्षार्थी इस पोर्टल पर एकबार पंजीकृत हो जाएं। इसके पश्चात् लॉगिन करने पर उन्हें पात्रता होने पर पुन: पंजीकरण फॉर्म जमा करने का विकल्प मिलेगा। नए पोर्टल पर शिक्षार्थी अपने उपयोग के लिए एक डैशबोर्ड बना सकते हैं। भविष्य में इस पोर्टल पर इग्नू में अध्ययनरत शिक्षार्थी अनेक सेवाओं का लाभ यथा पता में परिवर्तन, अध्ययन केंद्र, पाठ्यक्रम, क्षेत्रीय केंद्र आदि में सुधार अथवा परिवर्तन एवं परीक्षा फार्म जमा करने का कार्य आदि सुगमता से प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु प्रत्येक शिक्षार्थियों का अपना यूजर एकाउंट होना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी