इग्नू सत्रांत प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए 50 परीक्षार्थी

इग्नू की दिसंबर 2020 की स्नातक विज्ञान सत्रांत प्रायोगिक परीक्षा सोमवार से पूर्णिया कॉलेज स्थित केंद्र पर शुरू हुई। पहले दिन वनस्पति एवं जीवविज्ञान के एलएसई 4 एल एलएसई 8 एल एलएसई 11 एल एवं एलएसई 14 एल की प्रायोगिक परीक्षा प्रथम पाली में प्रात 10 से अपराह्न 1.30 बजे तक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 06:44 PM (IST)
इग्नू सत्रांत प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए 50 परीक्षार्थी
इग्नू सत्रांत प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए 50 परीक्षार्थी

पूर्णिया। इग्नू की दिसंबर, 2020 की स्नातक विज्ञान सत्रांत प्रायोगिक परीक्षा सोमवार से पूर्णिया कॉलेज स्थित केंद्र पर शुरू हुई। पहले दिन वनस्पति एवं जीवविज्ञान के एलएसई 4 एल, एलएसई 8 एल, एलएसई 11 एल एवं एलएसई 14 एल की प्रायोगिक परीक्षा प्रथम पाली में प्रात: 10 से अपराह्न 1.30 बजे तक हुई। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित थी। इसमें कुल 102 परीक्षार्थियों में से 50 सम्मिलित हुए एवं 52 अनुपस्थित रहे।

मंगलवार को प्रथम पाली में भौतिकी की बीपीएएल 103/पीएचई 3 एल, पीएचई 8 एल, पीएचई 12 एल की प्रायोगिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 96 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है।

अंतिम दिन 24 मार्च को प्रथम पाली में रसायन विज्ञान की सीएचई 03 एल, सीएचई 07 एल, सीएचई 08 एल एवं सीएचई 11 एल की परीक्षा एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 2.30 बजे अपराह्न 4.15 बजे तक सीएचई 12 एल एवं एईसी 01 एल की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 143 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल अहमद बेग के हवाले से इग्नू अध्ययन केंद्र पूर्णिया के समन्वयक-सह-प्रायोगिक परीक्षा के केंद्राधीक्षक प्रो. गौरी कांत झा ने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र सहरसा अन्तर्गत खगड़िया, सहरसा, कटिहार एवं पूर्णिया के अध्ययन केन्द्रों में स्नातक विज्ञान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा पूर्णिया कॉलेज केंद्र पर 24 मार्च तक होगी।

चार क्रेडिट एवं दो क्रेडिट के विषयों की परीक्षा क्रमश: एक घंटे एवं आधे घंटे की होगी। इसका पूर्णांक क्रमश: 50 एवं 25 है एवं प्रत्येक प्रश्न ढ़ाई अंक के होंगे। परीक्षार्थियों को चार क्रेडिट कोर्स में 25 में 20 एवं दो क्रेडिट कोर्स में 15 में 10 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता मात्र उन्हीं शिक्षार्थियों को है, जो स्नातक विज्ञान में जनवरी, 2018 या उससे पूर्व नामांकित हों अथवा सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2020 में सम्मिलित होने की पात्रता रखते हों अथवा गत वर्ष अक्टूबर, 2020 में आयोजित प्रायोगिक परीक्षा में असफल रहे हों। जनवरी, 2018 से पूर्व नामांकित किसी परीक्षार्थी की परीक्षा छूट गई हो अथवा कोई अन्य कारण हो तो वैसे परीक्षार्थी भी क्षेत्रीय निदेशक से विधिवत अनुमति लेकर प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

chat bot
आपका साथी