रजीगंज व डिमिया छतरजान पंचायत में पुस्कालय का हुआ उद्घाटन

रजीगंज पंचायत और डिमिया छतरजान पंचायत में अभियान किताब दान कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:16 PM (IST)
रजीगंज व डिमिया छतरजान पंचायत में पुस्कालय का हुआ उद्घाटन
रजीगंज व डिमिया छतरजान पंचायत में पुस्कालय का हुआ उद्घाटन

पूर्णिया। रजीगंज पंचायत और डिमिया छतरजान पंचायत में अभियान किताब दान कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया गया। इस दौरान डिमिया पंचायत में भारत स्काउट गाइड के दिवाकर कुमार के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दे कर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया ।दिवानगंज पंचायत कार्यक्रम में मंच संचालन सिघिया दीवानगंज स्कूल के सहायक शिक्षक नागेश्वर कुमार कर रहे थे ।रजीगंज पंचायत भवन के प्रांगण में कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक संजीव वर्मा कर रहे थे। बता दें कि पूर्णिया जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा चलाया गया ड्रीम अभियान किताब दान धीरे धीरे पूर्णिया से लेकर विभिन्न पंचायतों में शुरुआत होनी शुरू हो गई है। इस दौरान अभियान में छात्र छात्राओं के साथ-साथ पढ़ाई में रुचि रखने वाले प्रबुद्ध लोगों को भी इससे लाभ लेता हुआ देखा भी जा रहा है ।गुरुवार को रजीगंज पंचायत भवन और डिमिया पंचायत भवन के प्रांगण में पंचायत पुस्तकालय का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नन्दन प्रसाद,प्रखंड साधन सेवी मो तबरेज आलम,संकुल समन्वयक गुरु गोविद सिंह,संकुल समन्वयक संजीव कुमार वर्मा,रजीगंज पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज चौधरी, डिमिया पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार साह, जिला पार्षद विवेका यादव,सरपंच सुदामा देवी आदि ने सामूहिक रूप से फीता काट पुस्तकालय का उद्धघाटन किया।उदघाटन के बाद पंचायत के प्रतिनिधि के साथ-साथ स्थानीय शिक्षकों ने उद्घाटन के वक्त अपने पुस्तक देकर सहयोग दिया।वहीं मौके पर मोजूद प्रखंड़ शिक्षा पदाधिकारी नन्दन प्रसाद ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि किताब दान अभियान में सभी जनप्रतिनिधि आगे बढ़कर अपनी अपनी सहभागिता दिखाएं।वहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अब तक चार पंचायतो में इसकी शुरुआत कर दी गयी है।जल्द ही सभी पंचायतों में प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस मौके पर रेजिडेंट पंचायत के उपसरपंच पति मंटू चौधरी,चंदन राम,विकास मित्र जय कुमार,विनोद कुमार, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्राएं ,मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी