अनगढ़ थाना में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिग, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

पुलिस सप्ताह के तहत शनिवार को थाना परिसर में स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान पेंटिग निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:56 PM (IST)
अनगढ़ थाना में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिग, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
अनगढ़ थाना में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिग, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

पूर्णिया। पुलिस सप्ताह के तहत शनिवार को थाना परिसर में स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान पेंटिग, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शराबबंदी, कोविड 19 संक्रमण से बचाव पेंटिग के विषय निर्धारित किए गए थे जबकि बाल विवाह पर भाषण, दहेज प्रथा पर निबंध लिखने के लिए विषय तय किया गया था। प्रतियोगिता में प्रखंड के सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। भाषण प्रतियोगिता के लिए जजों के चार बेंच बनाए गए थे जिनमें बच्चों के व्यक्तित्व के साथ विषय वस्तु उसकी प्रस्तुति के लिए अंक निर्धारित किए गए थे। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए अनगढ़ थाना अध्यक्ष विजयेन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चों की हौसला अफजाई के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों मे प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का सही प्लेटफार्म मिलना जरूरी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम की मंशा पुलिस और जनता के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करना है। बिना जनसहयोग के अपराध पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता। पदाधिकारियों ने बच्चों को बताया कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है। आम नागरिकों को नहीं, बल्कि बदमाशों को पुलिस से डरने की जरूरत है। नाबालिग और बच्चों के लिए कानून में अलग प्रावधान है। इसके अलावा कानून सबों के लिए समान है। चाहे आम नागरिक हो या रसूखदार। साथ ही सामाजिक कुरीतियां, दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशा के दुष्प्रभावों के संबंध में बच्चों को बताया गया। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए नियमों की जानकारी दी गई। इसके उपरांत थाना अध्यक्ष ने थाना परिसर में वृक्षारोपण किया।

chat bot
आपका साथी