जमीन पर स्वामित्व को लेकर गंगापुर में मारपीट

जमीन पर स्वामित्व को लेकर गंगापुर पंचायत के वार्ड 12 स्थित अनुसूचित जाति टोला में मारपीट की घटना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 10:52 PM (IST)
जमीन पर स्वामित्व को लेकर गंगापुर में मारपीट
जमीन पर स्वामित्व को लेकर गंगापुर में मारपीट

पूर्णिया। जमीन पर स्वामित्व को लेकर गंगापुर पंचायत के वार्ड 12 स्थित अनुसूचित जाति टोला में मारपीट की घटना हुई। पीड़ित ने जानकीनगर पुलिस सहित अनुसूचित जाति थाना पूर्णिया में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। पीड़ित गजेन्द्र ऋषि व उनके स्वजनों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हाल में मुख्य मंत्री सात निश्चय योजना के तहत उनके घर के समीप गली निर्माण का कार्य किया गया है। इसी रास्ते से आना-जाना होता है। बताया गया कि आरोपी इस रास्ते की जमीन पर अपना स्वामित्व स्थापित करना चाहता है और इसी उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्वों के साथ आकर वहां बांस बत्ती का टाट लगाने लगा । टाट लगाने से मना करने पर आरोपियों ने उनलोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जातिसूचक शब्द से गाली-गलौज कर अपमानित किया गया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी कुछ अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आए थे और जबरन रास्ता को अवरूद्ध कर रहे थे। पीड़ित गजेन्द्र ऋषि ने बताया कि इससे पहले भी जमीन पर स्वामित्व को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। ग्रामीण पंचों की उपस्थिति में सामाजिक पंचायत भी हुई , किन्तु आरोपी अपनी हठधर्मिता पर अड़े रहे। फलस्वरूप विवाद यथावत है। तीन दिन पहले वहां जबरन टाट लगाकर रास्ता अवरूद्ध करने आए आरोपियों को मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई तथा इस क्रम में उनकी जेब में रखे नकद 1500 रूपए भी निकाल लिए। इस संबंध में रामशरण ठाकुर,विक्रम ठाकुर,छोटकन ठाकुर व अन्य को आरोपी बनाते हुए पुलिस को आवेदन दिया गया है।

chat bot
आपका साथी