चंपानगर में चोरों ने एटीएम में किया चोरी करने का प्रयास

चंपानगर ओपी क्षेत्र के चंपानगर बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा के ग्रांउड फ्लोर पर स्थित इंडिया वन एटीएम मशीन को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर एटीएम से कैश निकालने का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 08:07 PM (IST)
चंपानगर में चोरों ने एटीएम में किया चोरी करने का प्रयास
चंपानगर में चोरों ने एटीएम में किया चोरी करने का प्रयास

पूर्णिया। चंपानगर ओपी क्षेत्र के चंपानगर बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा के ग्रांउड फ्लोर पर स्थित इंडिया वन एटीएम मशीन को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर एटीएम से कैश निकालने का प्रयास किया। घटना सोमवार की देर रात्रि की बताई जा रही है। चोरों ने पहले एटीएम केबिन के अंदर घुसकर एटीएम के फाउंडेशन को तोड़कर मशीन को गिरा दिया। संभवत: चोर एटीएम मशीन को ही लेकर फरार होना चाह रहे थे। चोरों ने एटीएम से रूपए निकालने के लिए आपरेटिग पार्टस के कई हिस्से को तोड़ डाला परंतु कैश के लॉकर को तोड़ने में असफल रहे। एटीएम के जिला प्रबंधक गिरधर भारती ने बताया कि विभागीय तकनीकी सिस्टम के सर्च करने के उपरांत एटीएम में एक लाख 79 हजार रूपए बचत देखा गया। उन्होंने बताया कि कैश के लॉकर को खोलने के लिए टेक्नीशियन को बुलाया गया है। लॉकर खुलने के बाद ही एटीएम में सरंक्षित राशि का पता चल पाएगा। उक्त एटीएम के जोनल मेनैजर शशांक शेखर अपने सहयोगियों के साथ पहुंच कर क्षतिग्रस्त एटीएम की जांच की। उन्होंने बताया कि एटीएम कैश लॉकर को टेक्नीशियन से खुलवाने का प्रयास किया गया परंतु अबतक लॉकर नहीं खुला है। घटना की जांच कर रहे ओपी अध्यक्ष गुलाम शहवाज आलम ने बताया कि चंपानगर बाजार में स्थाई रूप से चौकीदार प्रतिनियुक्त है। चौकीदार ने देर रात्रि में तीन-चार लोगों को एटीएम के सामने केनगर-चंपानगर रोड पर देखा था। जिसे प्रतिनियुक्त चौकीदार ने आसपास के लोगों को जगाने का प्रयास किया। इसी दौरान अज्ञात तीनों चोर बाजार से पूरब की ओर भाग निकले। चौकीदार को तबतक ये पता नहीं चल पाया था कि एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया है। सुबह जब लोगों की नजर एटीएम केबिन की तरफ गया तो मशीन गिरा हुआ था। जिसकी सूचना चंपानगर ओपी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की बारीकी से जांच की। पुलिस विभागीय अधिकारियों से एटीएम मशीन तथा केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज उपलब्ध कराने के लिए कहा। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होगा।

chat bot
आपका साथी