आवास योजना के लाभुक के खाते में राशि गई नहीं, भेज दिया नोटिस

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सरकार से लेकर अधिकारी तक संवेदनशील है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:20 PM (IST)
आवास योजना के लाभुक के खाते में राशि गई नहीं, भेज दिया नोटिस
आवास योजना के लाभुक के खाते में राशि गई नहीं, भेज दिया नोटिस

पूर्णिया। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सरकार से लेकर अधिकारी तक संवेदनशील है। बावजूद अनियमितता रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला प्रखंड की विजय लालगंज पंचायत में सामन आया है जहां एक लाभुक ने खाते पर राशि नहीं भेजकर फर्जी तरीके से दूसरे के खाते पर राशि ट्रांसफर कर उठाव कर लेने का आरोप तत्कालीन आवास सहायक पर लगाया है। इस संबंध में पीड़िता उषा देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाया है। मामले में विजय लालगंज पंचायत के वर्तमान आवास सहायक हेमंत कुमार ने बताया कि यह मामला उसके समय का नहीं है। तत्कालीन आवास सहायक द्वारा गड़बड़ी किए जाने की संभावना है। इसकी जांच की आवश्यकता है।

विजय लालगंज पंचायत के विजय गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी उषा देवी, पति उपेंद्र मंडल ने बताया कि उसने आवास के लिए एक भी किश्त का उठाव नहीं किया है। लेकिन गत 8 फरवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन्हें उजला नोटिस भेजा तथा बताया कि उसे वित्तीय वर्ष 2016-2017 में आवास आवंटित हुआ था। साथ ही उन्होंने प्रथम किश्त 2 नवंबर 2017 को उठाव कर लिया है बावजूद 34 माह बाद भी आवास का निर्माण नहीं किया गया है। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया कितु कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर पुन: बीडीओ ने उन्हें लाल नोटिस भेजा जिसमें कहा गया है कि उसके द्वारा 17 नवंबर 2019 को द्वितीय किश्त का उठाव कर लिया गया है तथा 18 माह बाद भी उसके द्वारा आवास का निर्माण नहीं किया गया है,। 15 दिनों के अंदर आवास पूर्ण करें, अन्यथा राशि की वसूली के साथ-साथ, विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी। पीड़िता उषा देवी पुन: बीडीओ कार्यालय में आवेदन दिया कितु उसकी कोई नहीं सुन रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसका अकाउंट कोई भी चेक कर ले, उसमें राशि आई ही नहीं है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन आवास सहायक के पास उसके सारे कागजात थे संभव है उसने दूसरे के खाते में राशि भेजकर उसका उठाव कर लिया और आज उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी