शिवनगर क्रिकेट क्लब ने बीसीसी को 125 रनों से हराया

स्थानीय डीएसए मैदान में 41वां जिला क्रिकेट लीग मैच के जूनियर डिवीजन का 67 वां मैच शिवनगर क्रिकेट क्लब और ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:20 PM (IST)
शिवनगर क्रिकेट क्लब ने बीसीसी को 125 रनों से हराया
शिवनगर क्रिकेट क्लब ने बीसीसी को 125 रनों से हराया

पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान में 41वां जिला क्रिकेट लीग मैच के

जूनियर डिवीजन का 67 वां मैच शिवनगर क्रिकेट क्लब और ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब बीच खेला गया। जिसमें शिवनगर की टीम ने 125 रनों से बीसीसी को पराजित कर दिया। शिवनगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शिवनगर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 10 विकेट खो कर 188 रन बना ली। शिवनगर क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी में आकाश ने 26 रन, केशव ने 23 रन, सुमित ने 26 रन और प्रणव ने नाबाद 23 रन बनाए। गेंदबाजी में ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से हर्ष ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट, अंकित ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट, सूर्यांश ने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिया। 189 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब ने 11.4 ओवर में 10 विकेट खो कर 63 रन बना लिया। ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी में सुधांशु ने 14 रन और अनुराग ने 09 रन बनाए। गेंदबाजी में शिवनगर क्रिकेट क्लब की तरफ से मिलन ने 4 ओवर मे 7 रन देकर 5 विकेट, प्रणव ने 1 ओवर मे 5 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। शिवनगर क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 125 रन से जीत कर दो अंक हासिल किया।

जूनियर डिवीजन का दूसरा मैच डिजायर क्रिकेट क्लब ग्रीन और डीएपीएस स्कूल बीच खेला गया। जिसमें डिजायर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डिजायर क्रिकेट क्लब ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 8 विकेट खो कर 125 रन बना ली। डिजायर क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी में प्रेम कुमार ने 44 रन, तुषार ने 27 रन, तनिषय ने 11 रन बनाए । गेंदबाजी में डीएपी एस स्कूल की तरफ से अभ्यूदय ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट, चंदन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिया। 126 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएपीएस स्कूल ने 16.4 ओवर में 5 विकेट खो कर 129 रन बना ली। डीएपीएस स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में अभ्यूदय ने नाबाद 43 रन एवं बादल ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में डिजायर क्रिकेट क्लब की तरफ से गौरव ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट, अंगद ने 1.4 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया। डीएपीएस स्कूल ने इस मैच को 5 विकेट से जीत कर दो अंक अर्जित किए।

chat bot
आपका साथी