दमेली और रूपसपुर में चल रहे टीकाकरण केंद्र का डीएम ने लिया जायजा

टीकाकरण को लेकर 10 एवं 11 अप्रैल को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने धमदाहा पहुंच कर टीकाकरण का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य कर्मियों को हौसला बढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:13 PM (IST)
दमेली और रूपसपुर में चल रहे टीकाकरण केंद्र का डीएम ने लिया जायजा
दमेली और रूपसपुर में चल रहे टीकाकरण केंद्र का डीएम ने लिया जायजा

पूर्णिया। टीकाकरण को लेकर 10 एवं 11 अप्रैल को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने धमदाहा पहुंच कर टीकाकरण का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य कर्मियों को हौसला बढ़ाया। प्रखंड क्षेत्र के दमेली में अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र एवं रूपसपुर खागहा में उप स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेते हुए डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को हर हाल में अपना लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद दमेली एवं रूपसपुर खागहा पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि से इस विशेष कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच एवं 45 से ऊपर उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराने हेतु को जागरूक करने की बात कहीं। उन्होंने सभी लोगों से बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की तथा कहा कि सभी लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें एवं हर वक्त एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। उन्होंने सभी लोगों का कोरोना जांच करवाने हेतु मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहीं। वहीं मौके पर धमदाहा बीडीओ ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र में अनुमंडलीय अस्पताल सहित कुल 10 प्राथमिक एवं अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं 15 अन्य जगहों पर दो दिवसीय कोरोना जांच एवं टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का कोरोना जांच एवं टीकाकरण का कार्य धमदाहा के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा होना हैं। इस मौके पर धमदाहा एसडीओ राजेश्वरी पांडे रूपसपुर खगहा पंचायत की मुखिया किरण देवी, दमेली पंचायत के मुखिया अमित कुमार चौधरी स्वास्थ्य उत्प्रेरक पूजा कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थें।

chat bot
आपका साथी