पूर्णिया की खबर.. वित्तीय अनियमितता पर कार्रवाई करें अंकेक्षण अधिकारी

अंकेक्षण के क्रम में अगर किसी प्रकार का गबन या वित्तीय अनियमितता उजागर होती है तो उसके विरूद्ध अविलंब कार्रवाई की जानी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 12:05 AM (IST)
पूर्णिया की खबर.. वित्तीय अनियमितता पर कार्रवाई करें अंकेक्षण अधिकारी
पूर्णिया की खबर.. वित्तीय अनियमितता पर कार्रवाई करें अंकेक्षण अधिकारी

पूर्णिया। गुणवत्ता पूर्ण अंकेक्षण सभी जिला अंकेक्षण अधिकारी का दायित्व है। अंकेक्षण के क्रम में अगर किसी प्रकार का गबन या वित्तीय अनियमितता उजागर होती है तो उसके विरूद्ध अविलंब कार्रवाई की जानी चाहिए। उक्त बातें नव पदास्थापित संयुक्त निबंधक अंकेक्षण सहयोग समितियां कोशी प्रमंडल सहरसा स. पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के अरविद कुमार मंडल ने गुरुवार को कही। वे केन्द्रीय सहकारी बैंक पूर्णिया के सभागार में पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिले पूर्णिया, अररिया, किशनगंज एवं कटिहार जिले के जिला अंकेक्षण पदाधिकारी एवं सभी विभागीय अंकेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में मुख्य रूप स. पैक्सों, व्यापार मंडल, सहयोग समिति लिमिटेड एवं मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के अद्यतन अंकेक्षण की प्रमुख समीक्षा की गई। उन्होंने सभी जिला अंकेक्षण पदाधिकारी को ससमय गुणवत्तापूर्ण अंकेक्षण का निर्देश दिया। संयुक्त निबंधक अरविन्द्र कुमार अजय ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण अंकेक्षण करवाना उनका दायित्व है एवं अंकेक्षण प्रतिवेदन के वाचन के क्रम में अगर किसी प्रकार का गबन या वित्तीय अनियमितता उजागर होती है तो उसके विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करें। बैठक में पूर्णिया डिस्ट्रीक्ट सेंट्रल कोओपरेटिव बैंक लि. पूर्णिया एवं दि कटिहार डिस्ट्रीक्ट सेन्ट्रल को आपरेटिव बैंक लि. कटिहार के अंकेक्षण एवं वाचन की समीक्षा की गई एवं जिला अंकेक्षण पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गए। बैठक स. पूर्व संयुक्त निबंधक का किशोर कुमार झा, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी अररिया एवं अजेय कुमार सिन्हा, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी पूर्णिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अधिकारियों ने उम्मीद जताई की नव पदस्थापित संयुक्त निबंधक के आने स. प्रमंडल में निश्चित रूप सेअंकेक्षण कार्य में तेजी आएगी।

17:04

chat bot
आपका साथी