एनडीए में मंत्री बीमा भारती को लेकर विरोध, चितन-मनन शिविर में उठी आवाज

रूपौली (पूर्णिया)। विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री बीमा भारती द्वारा मान-सम्मान न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:20 AM (IST)
एनडीए में मंत्री बीमा भारती को लेकर विरोध, चितन-मनन शिविर में उठी आवाज
एनडीए में मंत्री बीमा भारती को लेकर विरोध, चितन-मनन शिविर में उठी आवाज

रूपौली (पूर्णिया)। विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री बीमा भारती द्वारा मान-सम्मान नहीं देने को लेकर मंगलवार को बिरौली मिडिल स्कूल के क्रीडा मैदान पर चितन-मनन शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मंडल ने किया। संयोजक के रूप में कुंदन कुमार मौके पर मौजूद थे। इस विधानसभा शिविर में एनडीए गठबंधन के जदयू, भाजपा एवं लोजपा के कार्यकर्ता रूपौली, भवानीपुर एवं बीकोठी से पहुंचे थे। मौके पर संयोजक कुंदन कुमार ने कहा कि जिस प्रकार राजग गठबंधन के कार्यकर्ताओं को कभी भी यहां की विधायक सह मंत्री बीमा भारती द्वारा मान-सम्मान नहीं दिया गया। ऐसी परिस्थिति में एनडीए का प्रत्याशी फिर से उनका बनना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री बीमा भारती ने पिछले दस सालों से एनडीए की विधायक रही हैं, परंतु उनके द्वारा कभी भी एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक नहीं की गयी और ना ही कभी सम्मान देने का काम किया गया। कुछ इसी कारण कार्यकर्ताओं में काफी क्षोभ है। अगर जदयू फिर से मंत्री बीमा भारती को जदयू का प्रत्याशी बनाया जाता है, तब इसका यहां के सभी गठबंधन के नेता विरोध करेंगे। इसलिए पार्टी सोच-समझकर प्रत्याशी दे, जिससे कि एनडीए गठबंधन का मान-सम्मान बच सके। इसके अलावा भवानीपुर जदयू अध्यक्ष शंकर शर्मा, बीकोठी जदयू अध्यक्ष तारानंद सिंह, रूपौली जदयू अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मंडल, जदयू उपाध्यक्ष अभय कुमार महतो, रूपौली लोजपाध्यक्ष मनोरंजन पासवान, भवानीपुर भाजपा मंडल प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री बीमा भारती को प्रत्याशी नहीं बनाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी