रानीपतरा से मंझेली जाने वाली जर्जर सड़क सांसद की पहल हुई मरम्मत

पूर्णिया। प्रखंड अंतर्गत रानीपतरा में सोमवार को रानीपतरा से मंझेली जाने वाली मुख्य सड़क 300 फिट तक सड़क की मरम्मत शुरू कर दी गई और सड़क पर लगने वाले बरसात के पानी से तत्काल यहां के लोगों को छुटकारा दिलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:27 PM (IST)
रानीपतरा से मंझेली जाने वाली जर्जर सड़क सांसद की पहल हुई मरम्मत
रानीपतरा से मंझेली जाने वाली जर्जर सड़क सांसद की पहल हुई मरम्मत

पूर्णिया। प्रखंड अंतर्गत रानीपतरा में सोमवार को रानीपतरा से मंझेली जाने वाली मुख्य सड़क 300 फिट तक सड़क की मरम्मत शुरू कर दी गई और सड़क पर लगने वाले बरसात के पानी से तत्काल यहां के लोगों को छुटकारा दिलाया जा रहा है। इसके बाद रानीपतरा से मंझेली तक पुन: सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण किया जाना है। बताते चलें कि रानीपतरा से मंझेली जाने वाली सड़क कई वर्षों से जल जमाव व जर्जर स्थिति में था। जर्जर व जल जमाव होने के कारण सड़क होकर ग्रामीण का चलना बंद हो गया था। जबकि कई गांव का आने जाने का मुख्य रास्ता रानीपतरा रैक पाइंट जाने वाली सड़क से ही गुजरता है तथा पांच पंचायतों का मुख्य बाजार रानीपतरा होने के कारण उसी सड़क से लोगों का आना जाना होता रहा है। लेकिन कुछ वर्षों से सड़क की जर्जर हालात व जलजमाव के कारण उस सड़क पर ग्रामीणों का चलना कठिन हो गया था। सड़क पर सिर्फ रैक पाइंट पर चलने वाली ट्रक और ट्रैक्टर ही चल रहा था। यह सड़क को लेकर कई बार ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन भी किया गया था। सड़क जाम भी किया गया था। साथ ही रैक पाइंट के लिए वैकल्पिक सड़क बनाने को लेकर रेल विभाग से भी मांग की गई थी। जिसके बाद पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा अपने दौरे के क्रम में रानीपतरा आने पर ग्रामीणों ने सड़क के बारे में उनसे बात की और इससे निजात दिलाने को कहा गया। सांसद के द्वारा इस सड़क को गंभीरता से लेते हुए इसके मरम्मत का काम जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया था। इस संबंध में ठेकेदार जयशंकर राय ने बताया कि विभाग से आदेश मिला जिसके बाद में रानीपतरा से रेलवे गुमटी तक 300 फिट सड़क का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया हूं। पहले यह सड़क 16 फीट का था अब 18 फीट का बनाया जा रहा है और सड़क के बीच जो पानी की समस्या है अब खत्म हो जाएगी।इसके बाद जो आदेश मिलेगा उसके अनुकूल कार्य किया जाएगा । चांदी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद मेहता, बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मोनू, रजीगंज मुखिया प्रतिनिधि मनोज चौधरी, राजकुमार साह, रसिक चंद्र दास आदि ने खड़े होकर सड़क की मरम्मत कार्य करवाया।

chat bot
आपका साथी