कोसी स्नातक निर्वाचन शांतिपर्ण संपन्न 58.52 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट

पूर्णिया। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसके साथ ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:57 PM (IST)
कोसी स्नातक निर्वाचन शांतिपर्ण संपन्न
58.52 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट
कोसी स्नातक निर्वाचन शांतिपर्ण संपन्न 58.52 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट

पूर्णिया। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसके साथ ही क्षेत्र के 17 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो गए। क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, मुगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा एवं खगड़िया में बनाए गए 188 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए। आरओ सह प्रमंडलीय कार्यालय पूर्णिया के कंट्रोल रूम से मिली सूचना अनुसार शाम 5 बजे तक कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी 14 जिलों में 58.52 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। हालांकि कई जिलों में शाम 5 बजे तक अधिक मतदाताओं के आ जाने के कारण देर शाम तक मतदान चल रही थी। सभी बूथों पर निर्धारित समय सुबह 8 बजे मतदान की शुरूआत हुई तथा 5 बजे निर्बाध रूप से चली। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात थे। ऑब्जर्वर प्रेम सिंह मीणा, आरओ सह प्रमंडलीय आयुक्त सफीना एएन बूथों पर घूम घूम कर स्थिति का जायजा लेती रहीं। पूर्णिया में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम राहुल कुमार नगर निगम स्थित बूथ पर अपना वोट डाला। इसके बाद वे विभिन्न बूथों पर जाकर मतदान का जायजा लिया।

आरओ सह प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से मिल सूचना अनुसार शाम 5 बजे तक पूर्णिया में 55.40, कटिहार में 56.16, अररिया में 59.00, किशनगंज में 62.65, सहरसा में 53.13, सुपौल में 68.41, मधेपुरा में 56.11, भागलपुर में-51.67, बांका में 58.59, मुंगेर में 53.16, जमुई में 61.00, लखीसराय में 61.11, शेखपुरा में 60.28 एवं खगड़िया में 62.48 फीसद वोट डाले गए। वोटिग के बाद देर शाम तक सभी मतपेटियां पूर्णिया इंजीनियरिग कॉलेज स्थिति स्ट्रांग रूम में लाई गई जिसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। इंजीनियरिग कॉलेज में ही बने मतगणना कक्ष में 12 नवंबर को मतगणना होगी जिसके बाद ही पता चलेगा कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि कौन बनेंगे।

chat bot
आपका साथी